उदयपुर। देश के कॉस्मेटिक उद्योग मेें अपनी एक विशेष पहचान बनाने वाले नेचरेन्स ग्रुप द्वारा उदयपुर स्थित सेलिब्रेशन माॅल में कम्पनी के नये हर्बल प्रोडक्ट पुरूषों के लिये फेयर एण्ड यंग एंव महिलाओं के लिये आफरीन आर्गेनिक लांच किये गये हैं।
नेचरेंस ग्रुप, आयुर्वेदिक के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के कॉस्मेटिक और अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री (जैसे फेयरनेस क्रीम, मॉइस्चराइजिंग क्रीम, कोल्ड क्रीम, बॉडी लोशन, फेस वॉष, हेयर आॅईल, फेस किट, हेयर शैम्पू इत्यादि) के निर्माता और आपूर्तिकर्ता (निर्यात और घरेलू दोनों) हैं। सेलिब्रेशन माॅल में आज पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर एवं श्रीमती फरहीन प्रभाकर ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होेंने बताया कि नेचरेन्स ग्रुप की स्थापना 1995 में की गई थी। हर्बल और कॉस्मेटिक उद्योग में 20 वर्षों के अनुभवी प्रोफेशनल्स ग्रुप द्वारा मैनेज्ड नेचरेंस ग्रुप, ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त उत्पादों को उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संचालित किया जाता है। कंपनी के मौजूदा प्रबंधन में तकनीकी-वाणिज्यिक और इंजीनियर, फार्मासिस्ट, केमिस्ट और स्कील्ड-वर्कर्स की सबसे अनुभवी टीम शामिल है।
उन्होेंने बताया कि समूह में अनुसंधान और विकास को हमेशा उच्च प्राथमिकता दी गयी है। आरएण्डडी टीम की निगरानी ग्रुप की निदेशक प्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट व फिल्म अभिनेत्री श्रीमती फरहीन प्रभाकर द्वारा की जाती है। राॅ-मेटेरियल स्टेज से ही क्वालिटी कन्ट्रोल पर ध्यान दिया जाता है। यह कठोर परीक्षण और अनुसंधान के माध्यम से किया जाता है। प्रोडक्ट के फाॅर्मूलेशन (निर्माण के दौरान) में विभिन्न जड़ी बूटियों और फूलों का उपयोग किया जाता है एवं ये नवीनतम तकनीक का उपयोग करके विभिन्न सख्त गुणवत्ता नियंत्रण के तहत बनाए जाते हैं। इस प्रकार, प्रत्येक स्टेज पर क्वालिटी कन्ट्रोल का उपयोग करके, उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है।
उन्होेंने बताया कि नेचरेंस हर्बल्स भारत का एक प्रसिद्ध ब्रांड है, जिसने आयुर्वेदिक के साथ-साथ कॉस्मेटिक पर्सनल केयर उत्पादों हेतु एक जगह बनाई है। पिछले दो दशकों के दौरान, कंपनी ने विशेष सैलून उत्पादों के साथ-साथ आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन की एक विस्तृत श्रृंखला में अपना नाम स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है।
नेचरेन्स ग्रुप की उत्तराखण्ड स्थित रुद्रपुर और हल्दवानी में योजनाबद्ध तरीके से बनाई गयी प्रोडक्षन युनिट्स हैं जहां ट्रेन्ड मैन-पावर के साथ सुसज्जित प्लांट और मशीनरी है। भारतीय जड़ी-बूटियां भारत और विदेशों में अपने औषधीय गुणों और उपचार गुणों के लिए सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। नेचरेंस हर्बल्स दैनिक उपयोग हेतु प्रभावी हर्बल उत्पादों की एक श्रृंखला प्रस्तुत करता है। इन उत्पादों को बीआईएस द्वारा तैयार कड़े गुणवत्ता मानदंडों के तहत और उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किये गये हैं जो फेस ट्रीटमेन्ट, स्कीन ट्रीटमेन्ट, हैयर ट्रीटमेन्ट, बाॅडी ट्रीटमेन्ट के लिए बेहद लोकप्रिय और बेहद प्रशंसनीय हैं। उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला में सामान्य देखभाल के साथ ही ट्रीटमेन्ट के लिए कई उत्पाद निम्न हैं- फेस वॉश, ब्लीच क्रीम, फेस किट, हेयर रिमूवल्स, हेयर केयर आॅईल, हेयर शैम्पू, जैल, क्लीनर, सन स्क्रीन क्रीम और लोशन, फेयरनेस क्रीम, कोल्ड क्रीम, एक्सफोलिएटर (स्क्रब), टोनर्स, मास्क, साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन, मॉइस्चराइजिंग क्रीम, पेडी केयर, एसेन्शियल आॅयल इत्यादि।
वर्तमान में, नेचरेंस हर्बल्स ग्रुप भारत में स्कीन, हेयर और बाॅडी-केयर के आयुर्वेदिक उत्पादों के निर्माण, वितरण और बिक्री उद्योग में नए उच्च स्तर प्राप्त कर रहा है जो आगामी वर्षों में अन्य के लिए हमेशा एक चुनौतीपूर्ण होगा। नेचरेंस हर्बल्स के आयुर्वेदिक, कॉस्मेटिक और अन्य उत्पादों को मलेशिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका आदि जैसे विभिन्न देशों के निर्यात किया जाता है और अब यूरोपीय देशों पर भी फोकस किया जा रहा है।