उदयपुर। किसी भी विषय की पुस्तक पढ़े लेकिन उसे बार-बार पढ़े, किसी भी विषय की विभिन्न पुस्तकें पढ़ने की बजाय एक ही पुस्तक को बार-बार पढ़े और उसके स्वयं नोट्स तैयार करें। यह अधिक फायदे मन्द रहेगा। ऐसे ही सुझाव दिल्ली से आये निपुन आलम्बायन ने यूपीएससी/आरपीएससी एवं एसएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को दिये।
सेमिनार में आरएएस अधिकारी नीलम राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन 1 साल तक 6-7 घण्टे नियमित पढ़ना एवं 8 घंटे तक अच्छी नींद की आवश्यकता है तथा हर घण्टे के बाद 10 मिनट का ब्रेक जरूरी है। एन.सी.ई.आर.टी. की कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक की सारे विषयों की पुस्तकें अच्छे से पढ़े। अलग-अलग पब्लिकेशन की भारी भरकम पुस्तकें ना पढ़कर कुछ चुनिंदा क्वालिटी वाईज अच्छी पुस्तकें पढ़े। निरन्तरता रखें तथा दिमाग को रिवार्ड एवं पनिशमेन्ट दें। अखबार में ऑडिटोरियल¬¬ पेज जरूर पढ़ें। अनेक ऐसे रूचिपूर्ण सुझाव दिये। विद्यार्थियों को इन बिन्दुओं पर मुख्य रूप से ध्यान देना चाहिए। मुख्य परीक्षा में लेखन शैली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, उसका नियमित अभ्यास करें। प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु कक्षा में नियमित रूप से जो पढ़ाया जाये उसके संक्षिप्त नोट्स बनाये तथा निरन्तर अध्ययन करते रहें। सामान्य अध्ययन में सम-सामायिक घटनाओं की जानकारी रखें और एप्टीट्यूट में गद्यांश पर ज्यादा ध्यान दें।
अर्थशास्त्र विशेषज्ञ पीके मिश्रा ने छात्रों को बताया कि संस्थान से जुड़कर विषय-विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में मार्गदर्शक का होना अनिवार्य हैं और परीक्षा की तैयारी में संस्था का विशेष रूप से सहयोग रहता है। आरएएस 2016 में 45 वी रैंक हासिल करने वाले सुदर्शन पालीवाल ने अपनी तैयारी करने के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि नये आविष्कारों तथा खोजों से प्राप्त विवरण किस प्रकार परीक्षा में प्रश्नों के रूप में पूछे जाते है। भूगोल विशेषज्ञ संदीप सिंह ने भूगोल विषय पर विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार से ट्रिक्स वाइज भूगोल विषय पर को याद किया जाये । इतिहास के विशेषज्ञ नितेश सिंह ने छात्रों को कहा कि 6 दिन कड़ी मेहनत 1 दिन का आराम सफलता का मुख्य सूत्र है। प्रेक्टिस पेपर से अनुमान लगाया जा सकता है कितनी तैयारी की ओर आवश्यकता है। इंटरनेट पर पूर्ण विश्वास न करें तथा विश्वसनीय साइट से ही सूचनाऐं प्राप्त करें। कड़ी मेहनत हमेशा सफलता दिलाती है।
डा. अनुष्का ग्रुप की अध्यक्षा कमला सुराणा, मानद सचिव राजीव सुराणा एवं सेवानिवृत्ता (आईएएस) सुमति लाल बोहरा, सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी डॉ टीसी डामोर आदि उपस्थित थे तथा शहर के सभी विद्यार्थी जो सिविल सेवा परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उन्होंने बड़े रूझान के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सफलता प्राप्त करने के रहस्यों को जाना। समारोह के समापन में डा. अनुष्का ग्रुप के संस्थापक एवं पधारे हुये सभी अतिथियों ने भविष्य के प्रशासनिक अधिकारियों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है।