’थायराईड रोग व आप’-तथ्य व भ्रान्तियंा विषयक निःशुल्क सेमिनार आज
उदयपुर। देश में बढ़़ रहे थाईयराईड मरीजों की संख्या चिंताजनक है। इसके रोकने,इसके उपचार एवं इसके सन्दर्भ में भ्रान्तियों कर दूर किये जाने के सन्दर्भ में एमएमएम एन्डोक्राईन ट्रस्ट द्वारा थायराईड जागरूकता अभियान के तहत एक निःशुल्क सूमिनार का आयोजन बुधवार 30 मई को प्रातः साढ़े ग्यारह बजे आयड़ पुलिया स्थित सृजन हाॅस्पिटल में आम जनता के लिये किया जायेगा।
एन्डोक्राईनोलोजिस्ट व थायराईड रोग विशेषज्ञ डाॅ. डी.सी.शर्मा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर अनेक संगठनों द्वारा मई माह को थायराईड जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जाता है। भारत में वर्तमान में 4.2 करोड़ लोग थायराईड रोग से ग्रसित है। जिसमें 18 से 55 वर्ष की आयु के महिला-पुरूष शामिल है।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि देश में हुए एक सर्वे के अनुसार कुल आबादी का 18 प्रतिशत हिस्सा थायराईड के विभिन्न रोगों एवं आबादी का कुल 15 प्रतिशत हिस्सा थायराईड हार्मोन की कमी से (हाइपोथयरोईरिज्म) ग्रसित है और 60 प्रतिशत लोगों को यह मालूम ही नहीं कि उन्हें थायराईड हो चुका है। इसके शुरूआती लक्षण बहुत कम या कुछ खास नहीं होते है। अतः रोग के बारें में बहुत देर से पता चलता है और तब उसका निदान व उपचार प्रारम्भ हो पाता है।
उन्होेंने बताया कि अनेक रोगी बीच में ही इसका ईलाज बन्द कर देते है या ईलाज नहीं लेने के दूरगामी दुष्परिणाम सामनें आते है। ईलाज के सन्दर्भ में अनेक भ्रान्तियंा प्रचलित है। इन सभी के बारे में सेमिनार में बताया जायेगा।