उदयपुर। हलवाई केटरर्स विकास समिति की ओर से पहली बार शहर में दिसम्बर में आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय फूड एक्सपो की आज समिति पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को जानकारी दी।
समिति अध्यक्ष हरीश कुमार भट्ट ने बताया कि दोनों अधिकारियों को एक्सपो में शामिल होने वाली स्टाॅलों, देश के विभिन्न प्रसिद्ध व्यजनों की एवं एक्सपो की बनने वाली डायरेक्ट्री की जानकारी देने के साथ ही पोस्टर का विमोचन कराया। इस अवसर पर महामंत्री हरीशचन्द्र जोशी, सचिव विनोद बंदवाल, सह कोषाध्यक्ष राजेश दया, एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी, लक्ष्मी पब्लिसिटी के विकास जोशी, राजकुमार सुथार, बाबूलाल सुथार उपाध्यक्ष, देवीसिंह सिसोदिया संघठन मंत्री, सोहन लाल पटेल प्रचार मंत्री सहित अनेक सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।