विद्यापीठ: विज्ञान महाविद्यालय की फ्रेशर पार्टी सम्पन्न
रैम्प पर उतरी , बिखेरा जलवा
उदयपुर। नपे तुले कदम और चहलकदमी करती छात्राए सभी विभिन्न डिजाईनों के परिधानों से सजी जब रैम्प पर उतरी तो उनका जलवा देखते ही बन रहा था कुछ ऐसा ही माहौल गुरूवार को राजस्थान विद्यापीठ के विज्ञान महाविद्यालय के छात्र छात्राओ की ओर से प्रतापनगर कम्प्यूटर एण्ड आईटी विभाग में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फ्रेशर पार्टी का।
प्राचार्य डाॅ. रक्षित आमेटा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, अध्यक्षता प्रो. सुमन पामेचा, विशिष्ठ अतिथि रजिस्ट्रार प्रो. आरपी नारायणीवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, प्रो. मंजू मांडोत थे। प्रतिभागियों ने राजस्थानी एवं पंजाबी रिमिक्स एवं फ्यूजन पर अपना जलवा जब कर बिखेरा। विभिन्न प्रतियोगिताओं को पार कर पियुष वैष्णव मिस्टर एवं मांसी सिंह पंवार मिस फ्रेशर चुनी गई वही यामिन सैन व हिमानी प्रजापत रनअपर रहे। संयोजन आंचल आमेटा, मनोज सेन ने किया। पार्टी में डाॅ. रक्षित आमेटा, डाॅ. भावेश जोशी, डाॅ. सपना श्रीमाली, डाॅ. दीप्ती सोनी, डाॅ. संयोगिता शर्मा, डाॅ. वर्षा चैधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।