स्टर्लिंग हॉस्पिटल, अहमदाबाद द्वारा विषयक कार्यक्रम में उदयपुर डॉक्टर्स का विशेषज्ञो के साथ परामर्श
उदयपुर। वर्तमान समय में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओ के लिये अत्याधुनिक तकनिक के साथ डॉक्टर का सटिक निदान भी इतना ही महत्वपूर्ण है । पाचनतंत्र व लिवर संबंधित समस्याओ में निदान व उपचार पध्धति के नये तरीके व टॅक्नोलॉजी का सुचारू समन्वय मरीज को अत्यधिक मददरूप किस प्रकार से हो सकते है उस विषय को लेकर गुजरात की सबसे बडी कार्पोरेट हॉस्पिटल श्रुंखला स्टर्लिंग हॉस्पिटल के माध्यम से शहर में आज डॉक्टर्स के लिये सी.एम.ई का आयोजन किया गया।
केवल गुजरात ही नही समुचे पश्चीम भारत में लिवर, पॅट व पाचनतंत्र सबंधित समस्याऍ, लिवर की जटिल समस्याऍ व लिवर ट्रान्सप्लान्ट हेतु विख्यात डॉक्टर्स की टीमने आज उदयपुर में करीब 200 से ज्यादा डॉक्टर्स ने कार्यक्रम में इस विषय पर प्रत्यक्ष परामर्श किया ।
डॉ. निलय महेता, डॉ. सुधांशु पटवारी, डॉ. हितेष चावडा की डॉक्टर्स टीमने प्रमुखत: पेट व लिवर संबंधित समस्या, लिवर सिरोसिस, लिवर फेल्योर, लिवर संबंधित जटिल समस्याऍ व लिवर ट्रान्सप्लान्ट जैसे विषयो में उपलब्ध उपचार व अत्याधुनिक निदान तकनिक, संबंधित रोग की जानकारी हेतु आवश्यक डायग्नोस्टीक ट्रीटमेन्ट जैसे की अल्ट्रासोनोग्राफि, कॅपस्युल एण्डोस्कॉपी, प्रमुख एडवान्स्ड एन्डोस्कोपी एवं थेराप्यूटीक प्रोसिजर्स, सर्जिकल विकल्पो में लिवर रिस्केशन व लिवर कॅन्सर से लेकर लिवर ट्रान्सप्लान्ट जैसे मोडर्न ट्रीटमेन्ट ओपशन्स व समय-समय पर उस में हो रहे अप-डेट्स के विषयो पर गहन चर्चा की । यह सभी निदान व उपचाप प्रणालीयां मरीज के दर्द की सटित जांच व यथायोग्य ट्रीटमेन्ट हेतु त्वरीत निर्णय लेने व शरीर में उसका स्थान नियत करने में उपयोगी बनती है । यह आधुनिक प्रोसिजर्स की वजह से सारवार पध्धतिओ में उल्लेखनिय सुधार हुआ है ।
स्टर्लिंग हॉस्पिटल में पॅट व लिवर की अत्याधुनिक उपलब्ध सुविधाओ के विषय मे बताया गया कि, समुचे गुजरात में लिवर संबंधित समस्याओ के लिये स्टर्लिंग हॉस्पिटल में उपरोक्त दर्शित सभी सुविधाऍ उपलब्ध है, इसके अलावा देश-विख्यात डॉक्टर्स, विशेष समर्पित ओपरेशन थियेटर व आधुनिक विभाग, अनुभवी व प्रशिक्षित मॅडिकल व पॅरामॅडिकल स्टाफ जैसी अनेक सुविधाए चौबिसो धंटे उपलब्ध है ।
यह सी.एम.ई में उपस्थित डॉक्टर्सने कार्यक्रम में मार्गदर्शक टीम से वार्तालाप भी किया । कार्यक्रम के पश्चात हुए प्रश्नकाल सेशनमें उपस्थित डॉक्टर्सने सहभागी होते हुए सटिक मुद्दो पर अपने अनुभव भी बताये एवं उपचार से सुचारू उपायो की जानकारी भी हांसिल की ।
यह महत्वपूर्ण सी.एम.ई के आयोजन में सफलता हेतु उदयपुर के उपस्थित डॉक्टर्स ने स्टर्लिंग हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया व भविष्य में एसे अन्य विषयो पर चर्चासत्र के आयोजन का प्रस्ताव भी रखा, जीसे स्टर्लिंग हॉस्पिटल के उपस्थित प्रतिनिधि गण ने सहर्ष स्विकार किया।