उदयपुर। शहर जिला प्रशासन, उदयपुर के 16 लायंस क्लब, उदयपुर जिला वैश्य फेडरेशन व स्टेनवर्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम को आयड़ पुलिया चैराहे पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटिका तथा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
लायन्स क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष प्रमोद चैधरी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में इस बात पर आमजन से यही अपील की कि 7 दिसंबर को हर हालत में वोट देने हेतु मतदान स्थल पर अवश्य जायें। इसके अलावा विभिन्न दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर ’मारे केणो वोट देनो के स्टीकर’ भी लगाए गये। इस अवसर पर केन्डल जलाकर भी जनता को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर, अध्यक्ष प्रमोद चैधरी,सचिव के.वी.रमेश, लायन केजी मूंदड़ा, सुधाकर पियूष, अनिल भट्ट, आशीष जैन, प्रवीण आंचलिया, नितिन शुक्ला, पंकज भारद्वाज, पी.सी.मेवाड़ा,शोभा मेवाड़ा,घनश्याम जोशी, राजेश जैन, विशाल तापड़िया, पूनम भदादा, प्रेमलता मेहता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।