उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से विश्व फिजियोथेरेपी डे मनाया गया।
पीएमसीएच के न्यूरोलाॅजी विभाग के लेक्चर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ .हिमानी भारद्वाज, डाॅ. लक्ष्य, डाॅ. दीपिका, डाॅ. हेमलता, डाॅ. विक्रम, डाॅ. लोकेन्द्र एवं डाॅ. सुरेन्द्र ने बीमारियों में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता के बारे में मरीजों के परिजनों को बताया।
डाॅ.हिमानी भारद्वाज ने बताया कि विश्व फिजियोथेरेपी डे कार्यक्रम में विषेश रूप से स्ट्रोक(लकवा) के मरीजों की देखभाल एवं फिजियोथेरेपी चिकित्सा के बारे में मरीजों के परिजनों को जागरूक किया गया। इस दौरान फिजियोंथेरेपिस्टों सहित मरीजों के परिजन उपस्थित रहें।