पेसिफिक विज्ञान महाविद्यालय
उदयपुर। पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के रसायन शास्त्र विभाग के तत्वाधान में यूरोफिंस एडविन्स के निदेशक भावेश पटेल का विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
उन्होंने न्यू ड्रग डिस्कवरी आइडिया फॉर्म माउस टू मेनश् पर व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा नवीन औषधि के निर्माण के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दीए जैसे मूलभूत अन.रासायनिक अध्ययन, रसायनिक अध्ययन, नवीनतम औषधि संरचनाए क्रिया तथा पुनरावलोकन, अनुमोदन तथा प्रक्षेपण शुरुआत, विपणन सर्वेक्षण तथा रासायनिक अध्ययनए आदि स औषधियों के निर्माण व उनकी शुद्धता की जांच में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के संतोष जनक उत्तर दिए व फार्मा कंपनी में सफल केरियर बनाने से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। इनका स्वागत महाविद्यालय के निदेशक डॉ. गजेन्द्र पुरोहित द्वारा किया गया। संचालन बीएससी की छात्रा मुस्कान चौधरी द्वारा किया गया तथा डॉ. नीतू शोरगर द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया।