जिंक देबारी स्मेल्टर में सुरक्षा यात्रा आरोहण की छठीं वर्षगांठ
उदयपुर। हम अपनी गलतियों और लापरवाही से सीख कर ना सिर्फ उन्हें सुधारें बल्कि ये भी सुनिश्चित करें कि उनकी पूनरावृति ना हो एवं हिन्दुस्तान जिं़क का प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा का संवाहक हो, ये बात स्मेल्टर विनोद वाघ ने हिन्दुस्तान जिं़क की सुरक्षा यात्रा आरोहण की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित सुरक्षा समारोह में कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर किया, देबारी जिं़क स्मेल्टर के एसबीयू डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का उल्लंघन करने पर उसके दुषपरिणामांे से बचने के लिए उनसे सीख लें और उसे दोहराए नहीं, दूरदृष्टिता, जानकारी, ज्ञान और पूर्वानुमान से दूर्घटना को टाला जा सकता है। त्रिपाठी ने प्रत्येक कर्मचारी से आव्हान किया कि वह सबसे पहले अच्छे नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाते हुए कार्यस्थल के बाहर, घर एवं समाज मंे भी सुरक्षा जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए स्वयं व उससे जुडे़ प्रत्येेक व्यक्ति की सुरक्षा का प्रण लें।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए देबारी जिं़क स्मेल्टर मजदूर संघ के मांगीलाल ने कहा कि दूर्घटना और सावधानी के बीच कुछ ही समय की दूरी होती है जिसे समय रहते सावधानी से टाला जा सकता है, यह आवश्यक है कि कार्यस्थल पर उत्पादन से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
उपस्थित अतिथियों ने सुरक्षा मस्कट सेफू की 6वी वर्षगांठ का केक काट कर सुरक्षा प्रतिबद्धता को दोहराया। हेड (सेफ्टी) दिव्यप्रकाश वाजपेयी ने सुरक्षा आंकडों के माध्यम से विगत पांच वर्षो की आरोहण यात्रा की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी आधारित नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की अनसेफ एक्ट, अनसेफ कंडीशन नुक्कड नाटिका से कार्य स्थल पर कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की दूर्घटना की रिपोर्ट करने का संदेश दिया गया। समरोह में नुक्कड नाटक के विजेता, यूआईसी बेस्ट प्रथम , बेस्ट सेफ्टी कांशियस पर्सन, बेस्ट युआईसी, बेस्ट उपसमितिए बेस्ट सुरक्षा पर्यवेक्षक हेतु पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे मनोज नशीने, नंद कुमार, प्रफुल्ल मालवीय उपस्थ्ति रहें। कार्यक्रम का संचालन अरूण दास एवं नीतू राठौड ने किया।