उदयपुर। खादी एवं ग्रामोद्योग निदेशक ब्रदीलाल मीणा ने कहा कि खादी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करानें का कारगर साधन बन गई है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार जागरूकता कार्यक्रम में मीणा ने युवाओं का खादी से जुड़ने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिये ़ऋण एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आयोग इस साल 108 करोड़ रूपयें की राशि स्वरोजगार करने वालों को बांटेगा। इसमें लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सकता है। इस ऋण पर सब्सिडी भी है।
मीणा ने बताया कि शहद उत्पादन के लिये ऋण एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने आयोग की ओर से चलायी जा रहा योजनाआंे की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल खण्डेलवाल ने की।
इस अवसर पर ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वर्मा ने संस्था का परिचय देते हुए केन्द्र सरकार की योजनायें बतायी। संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या पालीवाल ने कहा कि युवाओं को ऐसी योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाना चाहिये। अम्बेडकर विकास समिति के रामजीलाल वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये।