3 श्रेष्ठ विद्यार्थियों को 23 हजार के नकद पुरस्कार
हिन्दुस्तान जिं़क स्मेल्टर देबारी क्षेत्र के 15 विद्यालयों में चलाए जा रहे शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु 36 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी जिला शिक्षा अधिकारी भरत जोशी, सहायक निदेशक नरेन्द्र टांक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ललित दक, मुख्य अतिथी देबारी स्मेल्टर के लोकेशन हेड अनिल त्रिपाठी, एवं हेड सीएसआर विशाल अग्रवाल थे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अध्ययन के लिए देखों सुनो और अभ्यास करें तो विद्यार्थियों को इससे अधिक लाभ होगा एवं स्मृति में रहेगा । उन्होनंे हिन्दुस्तान ंिज़ंक द्वारा चलाएं जा रहे शिक्षा संबल अभियान को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस परियोजना से विद्यार्थियों के परिणाम में अपेक्षाजनक सुधार आया है।
इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी ने छात्रों को सफलता के लिए स्वयं से स्पर्धा करना, लक्ष्य के लिए जीवन और कठिन परिश्रम के मूल मंत्र दिये और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विशाल अग्रवाल ने हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा शुरू की जा रही स्कालरशिप परियोजना की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अतिथियों ने 15 विद्यालयों के कक्षा 10 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों में से तीन विद्यार्थियों देबारी गल्र्स स्कूल की हेमलता कुंवर को 92.50 प्र्रतिशत प्राप्त करने पर 10 हजार रूपये, ज़िंक स्मेल्टर सीनियर सैकण्डरी स्कूल मोहम्मद साहिल को 92 प्रतिशत अंक, 7 हजार पांच सौ रूपये, विशाखा तंबोली को 89.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 5 हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा विद्यालयों से खेलकूद में राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर खेलने वाले 6 विद्यार्थियो एवं सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया। सभी विद्यार्थियों को स्कूल बेग दिया गया इस अवसर पर उनके परिजन भी उपस्थित थे। हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा शिक्षा संबल कार्यक्रम की शुरूआत 2008 में की गयी। 2016 में विद्या भवन सोसायटी उदयपुर के सहयोग से शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा 10वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिले के सरकारी विद्यालयों में विज्ञान, गणित एवं अंगे्रजी के विषयध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जा रही हैं। कार्यक्रम में विद्या भवन सोसायटी के कमल महेन्द्रु, रमाकांत अग्निहोत्री, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तोषी चैधरी और रमेश कुमावत ने किया।