पेसिफिक विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज के तत्वावधान में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. शेषांग डी दगडवाला; सहआचार्य सिगमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग वडोदरा गुजरात थे। वेबिनार का शीर्षक ‘एडवांस एक्सल‘ था।
वेबिनार का शुभारंभ डॉ केके दवे; अकादमिक निदेशक पेसिफिक विश्वविद्यालय ने मुख्य वक्ता के स्वागत से किया गया। डॉक्टर नीतू अग्रवाल, सहायक आचार्य, पेसिफिक साइंस कॉलेजद्ध ने मुख्य वक्ता का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि एक्सेल की महती आवश्यकता ना केवल कंप्यूटर साइंस व आईटी क्षेत्र में है बल्कि प्रत्येक क्षेत्र में इसको उपयोग में लिया जाता है। तत्पश्चात डॉ शेषांग ने सेशन प्रारंभ कियाए उन्होंने एक्सेल के मूलभूत सिद्धांतों के साथ उसके एडवांस फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एक्सेल के मूल फंक्शन, टेक्स्ट फंक्शन, एडवांस फिल्टरिंग, सोर्टिंग, चार्ट, कंडीशन फॉर्मेटिंग, डाटा वैलिडेशन, वी लुकअप, पाईवोट टेबल, एक्सेल में फॉर्म बनाना आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने अपने सेशन में विभिन्न स्लाइड द्वारा प्रायोगिक तरीके से एक्सेल को प्रयोग करना बताया। सेशन के अंत में क्वेरी सेशन भी रखा गया जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया। वेबिनार में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में डॉ गजेंद्र पुरोहित ;निदेशकए पेसिफिक साइंस कॉलेजद्ध ने मुख्य वक्ता एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। वेबिनार का आयोजन डॉक्टर नीतू अग्रवाल द्वारा किया गया।