उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में शिक्षकों को नवीन शिक्षा पद्धतियों से अवगत कराने तथा नवाचार बढ़ाने के लिए इंस्टीट्यूट आॅफ कंपनी सेक्रेट्रीज आॅफ इंडिया के उदयपुर चैप्टर द्वारा शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा कंपनी सेक्रेट्री आसमा शेख ने गुरु की महत्ता और उसके साम्र्थय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गुरु का विद्यार्थियों और समाज के निर्माण में श्रेष्ठ योगदान रहता है। सभी श्क्षिकों को इस पर गर्व होना चाहिए कि वे समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। उन्हें सतत् नवाचार करते हुए शैक्षणिक उन्नयन के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर भी पूरा जोर देना चाहिए।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए पंकज जैन ने शिक्षकों को आयकर रिटर्न भरने संबंधी विस्तृत जानकारी आयकर विभाग की नई वेबसाइट पर प्रायोगिक रूप से प्रदान की। पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. के. के. दवे ने बताया कि आइसीएसआई तथा पेसिफिक विश्वविद्यालय के बीच व्यापक एमओयू हुआ है। इसके तहत शिक्षकों के विकास, विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन, विभिन्न संसाधनों के आदान-प्रदान एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के विकास संबंधी विविध कार्य दोनों समूहों द्वारा छात्र हित में निरंतर किए जाएंगे।
आइसीएसआई उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन मोहित वानावत ने कंपनी सेक्रेट्री पेशे में भावी संभावनाओं तथा कंपनी सेक्रेटरी के विभिन्न दायित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रोफेसर अनुराग मेहता ने बताया कि पेसिफिक में बी.कॉम व बी.बी.ए. पाठ्यक्रम के साथ ही सीए तथा सीएस तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जा रही है जिससे कि विद्यार्थियों की स्किल्स बढ़े और वे अच्छा रोजगार प्राप्त करें। कार्यक्रम का संचालन पेसिफिक के असिस्टेंट प्रोफेसर सी.एस खगेश जोशी ने किया। सी.एस उदयपुर चैप्टर के सेक्रेटरी रौनक जोधावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।