पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट में अध्ययनरत छात्र-छात्रों के लिए ‘आधुनिक बैंकिंग संचालन और व्यवहार’ विषय पर दो दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा एमबीए छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों का व्यावहारिक ज्ञान देने एवं उनकी रोजगार योग्यता में वृद्धि के उद्देश्य से समय≤ पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों के कौशल विकास में सहायक होती है।
कार्यक्रम समन्वयक डा. कुलविन्दर कौर ने जानकारी दी कि सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों को आधुनिक बैंकिंग प्रणाली के सभी पहलुओं के बारे में विस्तुत जानकारी दी गई। प्रथम सत्र में रिसोर्स पर्सन डा. नरेन्द्र सिंह चावड़ा ने बताया कि बैंक खातों के प्रकार बैंक में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं, इंटरनेट बैंकिंग, कार्डों के प्रकार जैसे प्रीपेड कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि, भुगतान की विधियों जैसे आईएमपीएस., आरटीजीएस, एनईएफटी, बैंक पे, गुगल पे, भीम यूपीआई, डिजिटल मोड्स आॅफ पेमेन्ट तथा मोबाइल एप्प, आधार आधारित भुगतान प्रणाली, क्यू.आर. कोड आधारित भुगतान विधि आदि के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने मोबाइल वैलेट, मोबाइल बैकिंग के विषय में भी जानकारी दी। दुसरे सत्र में रिसोर्स पर्सन इंडसंइड बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रशान्त सुहालका ने प्रतिभागियों को बैंकिंग के विभिन्न आयामों जैसे वित्तीय संचालन उत्पादों और सेवाओं होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स के बढ़ते उपयोग के बारे में भी बताया गया। कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों के 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कार्यक्रम उनके लिए अत्यंत उपयोगी रहा। कार्यशाला के दुसरे दिन डीसीबी बैंक के क्लस्टर टीपीटी मैनेजर अरविन्द बग्गा रहेंगे।