उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अध्ययन एवं कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का समापन समारोह हुआ।
समारोह के आरंभ में डॉ. नीतू अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. एससी आमेटा ने आज के युग में कंप्यूटर की उपलब्धियों तथा होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में समीक्षात्मक उद्बोधन दिया। उन्होंने कृत्रिम एवं स्वबुद्धिमता की तुलना भी की। प्रो. हेमंत कोठारी ने बताया कि विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन करता रहता है। इस कॉन्फ्रेंस द्वारा कंप्यूटर के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इन सभी आयामों द्वारा समाज को निश्चित रूप से लाभान्वित किया जा सकता है। इसके द्वारा कई स्टार्टअप भी प्रारंभ किए जा सकते हैं। इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में 60 से अधिक देश.विदेश से आए शोध पत्रों का मौखिक वाचन किया गया। शोध पत्र कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग, आईओटी, बिग डाटा एनालिसिस, डाटा साइंस, ब्लॉकचेन, क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा सिक्योरिटी आदि पर आधारित थे। सभी मौखिक पत्र वाचन में से डॉ. सलमान सिद्धकी सऊदी अरेबिया, अनुराधा श्रीनिवास राघवन मुंबई, डॉ. नीतू अग्रवाल उदयपुर को वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रेणी तथा अविनाश दंगवानी मुंबई, हितेश कुमार सोलंकी गुजरात, रूपल मिंगलानी इंग्लैंड, वर्षा दुबे इंग्लैंड, अंसल डिसूजा मुंबई, शिवांगी बरोला उदयपुर, को युवा वैज्ञानिक श्रेणी हेतु पुरस्कृत किया गया। दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस के समापन समारोह में प्रो. केके दवे प्रेसिडेंट पेसिफिक विश्वविद्यालय, शरद कोठारी ;रजिस्ट्रार पेसिफिक विश्वविद्यालय, अमन अग्रवाल; एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पीआईएमएच, प्रोण् दिलेद्र हीरन कॉन्फ्रेंस को चेयरमैन, प्रो. तनवीर अहमद कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर भी उपस्थित थे। कॉन्फ्रेंस तथा विभिन्न तकनीकी सत्रों का संचालन डॉ. नीतू अग्रवाल द्वारा किया गया तथा समापन समारोह के अंत में कॉन्फ्रेंस सचिव डॉ प्रशांत शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।