उदयपुर। कृषि में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस विषय पर पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में विभिन्न राज्यों के कृषि विशेषज्ञ, पूर्व छात्र एवं वर्तमान में अध्ययन छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रो. एसआर मालू ने बताया कि कृषि संभावित विभिन्न कार्यों को आसान बनाने एवं उत्पादन बढ़ाने में यह तकनीक कारगर साबित होगी।
डॉ बीपी शर्मा ने सारगर्भित उद्बोधन में बताया कि आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस की सहायता से किसान पानी के उपयोग, मिट्टी की वास्तविक स्थिति, तापमान आदि का विश्लेषण कर कृषि में सटीक रोगों, खरपतवारों आदि की जानकारी प्राप्त कर एवं उनका एआई के विभिन्न पहलुओं द्वारा निवारण हो सकेगा। भारत सरकार ने इस बार के कृषि बजट में इन तकनीकों के लिए विशेष बजट का आवटन किया है।
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा भी इस तकनीक के विभिन्न आयामों पर अपने प्रजेंटेशन दिए। डॉ. रवि माथुर, डॉ शेलेश मारकर, डॉ. एसपी. टेलर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।