हास्पिटल प्रबन्धन के सामाजिक सरोकारों के तहत हुआ निःशुल्क इलाज
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल के कैंसर रोग सर्जरी विभाग ने स्कल्प(खोपड़ी) के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीढ़ित महिला का सफल आपरेशन एवं पुःनिर्माण कर इस बीमारी से राहत दिलाई। इस सफल आपरेशन में कैन्सर रोग सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा, न्यूरो सर्जन डा. नरेन्दमल, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डा. गुरूभूषण, निश्चेतना विभाग के डा. प्रकाश औदिच्य, डा. विक्रम एवं टीम का सहयोग रहा।
दरअसल दक्षिणी राजस्थान निवासी 32 बर्षीय महिला जयश्री के सिर में पिछले 5-6 महिनो से घाव था जो कि सही नहीं हो रहा था परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन दूसरी जगह बीमारी की जटिलता को देखते हुए आपरेशन से मना कर दिया, साथ ही आर्थिक स्थिति एवं चिंरजीवी कार्ड के सक्रिय न होने के करण उपचार के अत्यधिक खर्च के कारण ईलाज कराने में असर्मथ थें।
परिजन उसे पेसिफिक हाॅस्पिटल लेकर आए यहाॅ कैन्सर रोग सर्जन डॉ.सौरभ शर्मा को दिखाया तो जाॅच करने पर स्कल्प(खोपड़ी) के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा नामक कैन्सर का पता चला जो की खोपडी की हड्डी के साथ साथ दिमाग की उपरी परत को शामिल कर लिया। जिसका की आपरेशन द्वारा इलाज सम्भव था।
कैन्सर सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि मरीज का चेहरा छाती एवं कन्घें का हिस्सा बचपन में जलने के कारण गर्दन एवं कन्धा आपस में चिपक गए जिसके चलते मरीज के हाथ का विकास रूक गया साथ ही बायी नाक का छेद भी बंद हो गया था। जिसके चलते मरीज को बेहोश कारण चुनोतीभरा था। लेकिन पीएमसीएच में उपलब्ध हाईटेक उपकरण और बेहतरीन इन्फ्रास्क्ट्रचर के चलतें यह सम्भव हो पाया। मरीज को काइबर औप्टिक ब्रोन्क्रोस्कापी के द्वारा इक्यूवेट किया।
डॉ.शर्मा ने बताया कि मरीज के सिर में 10 से 15 सेंटीमीटर का घाव था जोकि सिर की हड्डी में चला गया था और बढ़ने के साथ-साथ यह घाव दिमाग को भी प्रभावित कर सकता था इसके निदान हेतु पूरा घाव एवं सिर की हड्डी को निकाला गया इस जगह पर पुनर्निर्माण किया गया।
मरीज का हास्पिटल प्रबन्धन के सामाजिक सरोकारों के तहत निःशुल्क इलाज किया गया। इस निशुल्क इलाज के लिए परिजनों पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाज का आभार जताया। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है एवं उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।