घर-घर जाकर कर रहे जनसम्पर्क
उदयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को मतदान होना है। गुरुवार शाम 6 बजे प्रचार का शोरगुल थम गया। उसके बाद कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने घर-घर जनसम्पर्क शुरू कर दिया। उदयपुर शहर में भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में सभी मंडलों में जहां वाहन रैली निकाली गई वहीं ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विवेक कटारा ने प्रचार अभियान में तितरड़ी में रोड़ शो कर ताकत लगा दी।
आज उदयपुर ग्रामीण क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं के विशाल काफिले के साथ गोकुल विलेज, तितरड़ी में रोड शो किया। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता और उदयपुर ग्रामीण का विकास और कल्याण चाहने वाली जनता को आज विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। रोड शो के दौरान कांग्रेस जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, अशोक गहलेात जिन्दाबाद, विवेक कटारा जिन्दाबाद के नारे लगाये। वर्षों बाद इस क्षेत्र में इस प्रकार का रोड़ शो देखने को मिला। डॉ. कटारा ने खुली गाड़ी में सवार हो कर क्षेत्र की जनता से मिल रहे समर्थन के प्रति आाभार जताया औैर 25 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की।
उदयपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द जैन के समर्थन में प्रचार अभियान के अंतिम दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा वाहन रैली निकाली गई जो अस्थल मंदिर के सामने सूरजपोल से प्रारंभ होकर अमल का कांटा, आरएमवी स्कूल, कालाजी गोराजी, जगदीश मंदिर, बड़ा बाजार, भडभुजा घाटी, धानमंडी चौक पर समाप्त हुई।
उक्त रैली में जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन एवं गजपाल सिंह राठौड़ तथा पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी प्रवासी प्रभारी विष्णु मित्तल एवं दीप्ति रावत मौजूद थे। दूसरी रैली सुंदर सिंह भंडारी मंडल द्वारा दिन में भूपालपुरा चुनाव कार्यालय से वाहन रैली निकाली गई जो जोधपुर डेरी, अशोक नगर, श्रीनिकेतन, 100 फीट रोड, पानी की टंकी डॉ. डीपी सिंह वाली गली, आर्बिट रिजॉर्ट से होकर आरके सर्किल पुला कच्ची बस्ती से सेंट पॉल स्कूल होकर पुनः भूपालपुरा कार्यालय पर समाप्त हुई। तीसरी रैली सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल से जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व महापौर रजनी डांगी, पार्षद छोगालाल आदि ने भूपालपुरा कार्यालय से अशोकनगर, सौ फीट रोड़ ओरबिट रिसोर्ट, न्यू भूपालपुरा, मठ मार्ग, भूपालपुरा में रैली निकाली।