जे. के. लक्ष्मी सीमेन्ट सिरोही में तकनीकी भ्रमण
उदयपुर। विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने जे. के. लक्ष्मी सीमेन्ट, सिरोही में सीमेन्ट निर्माण तकनीक का अध्ययन किया। किसी भी निर्माण में सीमेन्ट एक महत्वपूर्ण घटक है। सीमेन्ट की गुणवत्ता निर्माण मजबूती पर सीधा प्रभाव डालती है।
सिविल इंजीनियर्स के लिये सीमेन्ट निर्माण की प्रक्रिया समझना जरूरी है। पॉलीटेक्निक के प्राध्यापक चन्द्रेश अरोड़ा तथा जे. के. लक्ष्मी सीमेन्ट के तकनीकी उपप्रबंधक जितेन्द्र परिहार के नेतृत्व में विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों ने रॉ मेटेरियल खनन से लेकर सीमेन्ट पेकिंग के विभिन्न चरणों का अध्ययन किया। विद्यार्थियों के समक्ष प्रबंधक उमेश चन्द्र गौतम ने सीमेन्ट इकाईयों में मानव संसाधन प्रबंधन तथा सचिन पानेरी ने निर्माण प्रक्रिया प्रबंधन पर प्रस्तुतिकरण दिया। विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण निर्माण प्रक्रिया के कम्प्यूटरीकृत नियन्त्रण तथा सीमेन्ट निर्माण पश्चात निर्धारित गुणवत्ता आकलन की प्रक्रियाओं को भी जाना।