udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गत दिवस रोटरी बजाज भवन में रंगारंग सांस्कृतिक सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस महोत्सव में प्रतिभागियों ने साव मास पर आधारित गीत, नृत्य, मुक्तक आदि की प्रस्तुतियंा दी गई। कार्यक्रम का आगाज सिद्धी बांठिया ने ‘कांटेदार गुलाब तोड़ लो, नीम की डालियों से निंबोलियां तोड़ लो..’, निराली जैन व उर्वशी सिंघवी ने ‘रिमझिम गिरे सावन, सुलग-सुलग जाए मन..’,मंजू सिसोदिया व चन्द्रप्रभा मोदी ने राजस्थानी भाषा में ‘सावनिया में आओ म्हारा साहेबजी..’, श्रीमती गिरिराज शर्मा ने ‘बरसो रे मेघा,मेघा बरसो रे..’,आशा कुणावत ने ‘जिन्दगी प्यार का गीत है..’,सुहानी व खुशवी सिंघवी ने ‘सोयी-सोयी पलकों पर चलके..’,कांता जोधावत ने ‘ छोड़-छाड़ कर अपने सलीम की कली..’ गीतों पर जहां नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सावन मास का अहसास कराया वहीं, लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने ‘जब बरसाने का मन में न हो हौसला, तो घोंसला बनाया न करो..’ ने मुक्तक की प्रस्तुति दे कर माहौल में समां बांध दिया।
कार्यक्रम में हरे रंग का लहरीया पहनी हुई महिलाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें सावित्री टाया,आशा जैन व बेला जैन क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय रही। इस अवसर पर क्लब सचिव ओ.पी.सहलोत ने बताया कि आगामी 22 जुलाई को बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में अंध विद्यालय में बच्चों के लिये स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। 26 जुलाई को प्रख्यात गायक सचिनदेव बर्मन की याद में फिल्म एंव टीवी कलाकार अशोक बांठिया द्वारा ओडियो-वीडियों विजुअल की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डी.पी.धाकड़ ने किया। प्रारम्भ में शकुन्तला धाकड़ ने ईश वंदना प्रस्तुत की। अंत में सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।