उदयपुर। स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन आज बेटी-बचाओं बेटी बढाओं अभियान के तहत रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शिवाजीनगर कच्ची बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को शिशु रोग विशेषज्ञ डॅा. देवेन्द्र सरीन ने स्तनपान का महत्व बताया।
डॅा. सरीन ने महिलाओं को स्तनपान नहीं कराने से जच्चा-बच्चा दोनों को होनेे वाले रोगों की जानकारी दी। इस अवसर पर महिलाओं से स्तनपान संबंधी प्रश्र पूछे गये और विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्तनपान की आवश्यकता को सर्वोपरि बताया। अंत में सचिव ओ.पी.सहलोत ने कहा कि कल शनिवार को एश्वर्या कॉलेज में स्तनपान संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंत में सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष निर्वाचित बी.एल.मेहता, डॅा. बी.एल. जैन , महेश सालवी भी उपस्थित थे।