udaipur. मुख्य वन संरक्षक एन.सी. जैन ने बताया कि 2 सितम्बर को एक दिवसीय पारिस्थितिक भ्रमण का कार्यक्रम सीतामाता अभ्यारण्य एवं जाखम डेम का निर्धारित किया गया है। भ्रमण के लिए वाहन सुबह 6 बजे चेतक सर्कल स्थित वन भवन से रवाना होगा।
यहां से आरामपुरा पहुंचेगा जहां व्याख्या केन्द्र का अवलोकन कराया जाएगा और नाश्ते का प्रबन्ध किया गया है। यहां से वाहन सुबह 10 बजे जाखम डेम के लिये प्रस्थान करेगा और वहां डेम के जलप्रपात का अवलोकन कराया जाएगा। यहां से रवाना होकर यात्री दल पारिस्थितिक स्थल पुंगा तालाब क्षेत्र पहुंचेगा जहां भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके उपरान्त आरामपुरा में सायं 6 से 7 बजे तक उड़नगिलहरी आदि वन्यजीवों देखने के उपरान्त 7.00 बजे उदयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि पारिस्थितिकीय तंत्र के अवलोकनार्थ आयोजित की गई इस यात्रा के लिये प्रति व्यक्ति 500 रुपये सहयोग शुल्क निर्धारित किया गया है जिसमें यात्रा एवं भोजन आदि सुविधाएं शामिल हैं। यात्रा के लिये 40 व्यक्तियों की व्यवस्था की गई है जो अग्रिम भुगतान के आधार पर है। यात्रा के इच्छुक लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ नमकीन आदि हल्का नाश्ता, फल, पेक्ड ज्यूस तथा पीने के पानी की बोतल, आवश्यक दवाई व केमरा आदि लेकर आ सकते हैं। यात्रा के सम्बन्ध में उपवन संरक्षक आर. के. जैन के मोबाईल नम्बर 94142-32311 एवं उनके कार्यालय नम्बर 2414374 पर सम्पर्क किया जा सकता है।