उदयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन ने झील हितैषी नागरिक मंच को सौंपी नाव
udaipur. उदयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन की ओर से आज संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, जिला कलेक्टर हेमंत गेरा, नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रूपकुमार खुराना, कुभंलगढ़ विधायक गणेशसिंह परमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी.आर.भाटी ने फतहसागर की साफ-सफाई हेतु झील हितैषी नागरिक मंच को आज फतहसागर की पाल पर आयोजित समारोह में नाव सौंपी।
मुख्य अतिथि रूपकुमार खुराना ने कहा कि फतहसागर की पाल पर गिरने वाले नाले की जगह स्थित पुलिया को चौड़ा किया जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात के लिए उदयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया कि उसने अपने सामजिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहर की झीलों के लिए भी सोचा।
जिला कलेक्टर हेमंत गेरा ने कहा कि झीलों में शहर की सांसें बसती है। झीलों के प्रति अच्छी सोच से निश्चित रूप से हमारी भावनाओं को मजबूती मिलेगी। आज यह शहर राजस्थान का सबसे स्वच्छ व सुन्दर शहर है। पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामेार ने कहा कि नागरिक झीलों के प्रति अपने दायित्व को समझें तभी ये झीलें सुरक्षित एंव संवर्धित रह पायेगी। गणेशसिंह परमार एंव झील हितैषी नागरिक मंच के हाजी सरदार मोहम्मद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन महासचिव शान्तिलाल जैन ने एसोसिएशन की जानकारी देते हुए कहा कि यह एसोसिएशन शहर के विकास में अपनी भागीदारी निभाने में कभी पीछे नहीं रहेगी। इससे पूर्व प्रारंभ मे एसोसिएशन अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए झीलों के बन रही योजनाओं की क्रियान्विति देखने को नहीं मिल रही है। उन्होनें इस कार्य के लिए प्रेरणा देने हेतु डॅा. सुबोध अग्रवाल के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अनीश चौधरी, आयुष चौधरी, अर्जुनसिंह चुण्डावत, राकेश भाणावत, सुशील चौधरी, दिनेश बजाज एंव कृष्णपाल सिंह चुण्डावत ने सहयोग दिया। संरक्षक श्याम बी. गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एसोसिएशन की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।
Coverage …..???? for what purpose???
Why not such platform raise there voice against illegal encroachments/ illegal settlements in the catchment areas…… why not make common mass involved in the community work……??????
Lot of questions and doubts for the sincerity of the platform and associated bodies….