नारायण सेवा संस्थान में 41 वृद्धजनों का सम्मान
udaipur. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सोमवार को विविध आयोजन हुए। रेजीडेंसी स्कूल की बालिकाओं द्वारा इस अवसर पर रैली निकाली गई वहीं नारायण सेवा संस्थाकन की ओर से 41 वृद्धजनों का सम्मान किया गया।
एनएसएस की बालिकाओं को शामिल कर रैली स्कूरल से शुरू हुई जो शहर के मुख्यी मार्गों से निकली। उधर नारायण सेवा संस्था न के ट्रस्टीा प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हिरण मगरी स्थित मानव मंदिर हॉल में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग एवं संस्थान के तत्वावधान में हुए समारोह में वृद्धजनों को शॉल, पगड़ी, माला, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया।
शुभारम्भ संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय चैयरमेन एवं मैनेजिंग ट्रस्टी कैलाश मानव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह एवं समाजसेवी डॉ. यशवन्त कोठारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मानव ने कहा कि वृद्धजन अनुभवों की ऐसी पाठशाला है जहां से हमें जीवन को सफल बनाने के लिये मार्गदर्शन एवं आशीष मिलती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति शरीर से भले ही बूढ़ा हो जाये लेकिन विचारों में सदैव तरोताजगी बनी रहनी चाहिए एवं रहती है।
अध्यक्षता करते हुए मांधाता सिंह ने राज्य सरकार द्वारा नि:शक्तजन, असहाय व वृद्धजनों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए नारायण सेवा संस्थान द्वारा भी इस दिशा में किये जा रहे विशेष कार्यों की सराहना की। समारोह में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ललिता आमेटा, परिवीक्षा अधिकारी आशुतोष, हरिश कुमार, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ. ए.एस. चुण्डावत, डॉ. एस.बी. गुप्ता, संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल, योग शिक्षक सुन्दरलाल दक एवं संस्थान ट्रस्टी सोहनलाल पूर्बिया भी मौजूद थे। संचालन संस्थान ट्रस्टी-निदेशक जगदीश आर्य ने किया।