udaipur. गुरुनानक कन्या महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ द्वारा गुरुवार को आयोजित विस्तार व्याख्यान में प्रो. कनिका शर्मा ने कहा कि नारी जीवन के अनेक आयाम हैं। वह सामाजिक, सांस्कृतिक धार्मिक व पारिवारिक जीवन की धुरी है। नारी जीवन को सशक्त बनाकर उत्कर्ष पर पहुंचाने वाली मूल रूप से शिक्षा ही है।
बायोटेक्नोलोजी विभागाध्यक्ष प्रो. कनिका शर्मा ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से नारी जीवन साहस संबल स्वाभिमान व स्वावलंबन का संचार होता है। शिक्षा नारी को रोजगारोन्मुखी बनाकर उसे पराधीनता से मुक्त करती है। प्रो. कनिका ने कहा कि शिक्षा व स्वावलम्बबन के माध्यम से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. रेखा तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय सभागार में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण विषयक व्याख्यान की मुख्या वक्ता विज्ञान महाविद्यालय मुख्य अतिथि साइंस कोलेज के डीन प्रो. महीप भटनागर, अध्यक्षता संस्था सचिव अमरपालसिंह पाहवा, महाविद्यालय निधेशक प्रो. जी. एम. मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण की उपादेयता को व्यक्त किया।
साइंस कॉलेज के डीन प्रो. महीप भटनागर ने कहा कि पौराणिक काल की अपेक्षा वर्तमान में शिक्षा ने महिला जीवन को नवीन आयाम प्रधान किया हे सार्वजनिक जीवन नारी की उपादेयता अतुलनीय है। अध्यक्षता करते हुए पाहवा ने कहा कि वर्तमान में बालिका शिक्षा को बढावा देने की महती आवश्यकता है। शिक्षा के मूल तत्त्व से नारी जीवन का मान-सम्मान जुडा़ है। संचालन डॉ. रेखा तिवारी ने किया व धन्यवाद डॉ. स्वाति बाहेती ने दिया।