जिला रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई
नकली होने की आशंका, की सैम्पलिंग
udaipur. जिला रसद विभाग ने दीपावली पूर्व धौलपुर से ट्रेवल्स की बस में आया लाखों रुपए की लागत का मावा जब्त किया। नकली होने की आशंका के मद्देनजर इसे जब्त किया गया है। जानकारी मिलते ही सम्बन्धित पार्टी अपने अपने बिल लेकर सूरजपोल थाने पहुंची।
जानकारी के अनुसार जिला रसद विभाग ने मुखबिर की सूचना पर सूरजपोल चौराहे पर नाकाबंदी कर नंदू श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस को रुकवाया। पहले तो बस चालक ने आम आदमी समझकर अपशब्दों का प्रयोग किया। फिर जानकारी देने पर बसचालक भी घबरा गया। अधिकारी इस बस को सूरजपोल थाने ले आए। वहां से मावे की टोकरियां उतारनी शुरू की गईं। प्रत्येक टोकरी में 35 किलो मावा था। ऐसी करीब सौ टोकरियां उतारी गईं। बताया गया कि स्लीपर में भी यात्रियों के बजाय मावे की टोकरियां भरी हुई थीं।