फेब इण्डिया की फर्नीचर प्रदर्शनी
Udaipur. परम्परागत तकनिक एवं कौशल का उपयोग करते हुए फेब इंडिय़ा की पंचवटी स्थित आर. के. मॉल में लगी फर्नीचर की विशेष प्रदर्शनी में काफी आकर्षक उत्पािदों का प्रदर्शन किया गया है।
इसमें फर्नीचर की व्यापक रेंज उपलब्ध है। ये फर्नीचर आप के घर के रिक्त स्थान को सजावट के साथ आकर्षण भी प्रदान करेंगे। इसमें सोफा, डाइनिंग टेबल, कुर्सियों, कॉफी टेबल, अलमारियां आदि उपलब्ध हैं। ये सभी फर्नीचर न केवल विशिष्ट लकड़ी से बनाये गये हैं बल्कि इनकी कारीगरी अपने आप मे बेमिसाल है। इसके अतिरिक्त यहां कलात्मक एवं सुरूचिपूर्ण दर्पण दीवार फ्रेम तथा अन्य उत्पाद भी हैं जो दीवारों की सजावट के काम आ सकती हैं।
एक अत्यधिक समकालीन सामग्री उत्पाद करने वाली विशिष्ट् कम्पनी है। जो पुरुषों, महिलाओं किशोर, किशोरियों के लिए उपयोगी उत्पाद के साथ ही घरेलू उपयोग के फर्नीशिंग, फर्श पर बिछाने वाले उत्पाद, फर्नीचर, विभिन्न प्रकार के बर्तन एवं जैविक खाद्य पदार्थों आदि का उत्पादन करती है। पांच दशकों से कम्पनी ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों के शिल्प एवं हुनर का उपयोग करते हुए तथा उन्हें अपने उत्पाद बचने के लिए एक सुगम सुरल मौका प्रदान करती है ताकि ग्रामिण एवं शहरी क्षेत्रों मे रहने वाले कारगीरों को उनके कौशल का पुर्ण लाभ प्राप्त हो सके। इसी उद्देश्यउ के साथ फेब इंडिया भारत के लगभग 80 हजार कुशल कारीगरों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करा रहा है।