udaipur. गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 4 के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसस) गतिविधियों के तहत छात्राओं को आंखों की सार-संभाल रखने एव नेत्र रोगों संबंधी जानकारी दी गई। कॉलेज परिसर में निशुल्क नेत्र जांच भी की गई।
कॉलेज के निदेशक ज्ञानमल मेहता ने मुख्य अतिथि डॉ. लीपा मोहन्ती का स्वागत किया। एनएसएस प्रभारी अनिता चौबीसा ने बताया कि एनएसएस की छात्राओं को गीतांजलि हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लीपा मोहन्ती ने नेत्र रोगों संबंधी व्याख्यान देते हुए छात्राओं को कम्प्यूटर पर लगातार कार्य करते हुए, कान्टेक्ट लैंस काम में लेने संबंधी सावधानियां बरतने सहित अन्य जानकारियां दी। निशुल्क शिविर में 105 छात्राओं की नेत्र जांच की गई। संचालन सोनू गुप्ता ने किया।