Udaipur. शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में गैस रिसाव से हुए विस्फोट से सारा सामान जलकर राख हो गया। विस्फोट में लाखों का नुकसान होना बताया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में केन्द्र सरकार के अधिकारी व कर्मचारी रहते हैं। इसमें रहने वाले एस. वेंकटेश सुबह नौकरी पर चले गए। बच्चे स्कूल व पत्नी पड़ोसी के यहां गई हुई थीं। किचन में रेग्यूलेटर से गैस रिसाव शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद रेग्यूलेटर ढीला होने के कारण सिलेंडर से पूरा हट गया। इससे पूरे फ्लैट में गैस ही गैस हो गई। अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ।
विस्फोट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि फ्लैट की खिड़कियों के शीशे काफी दूर तक गिरे। फ्लैट के दरवाजे भी टूटकर गिर गए वहीं लाखों रुपए का सामान जल गया। फ्लैट ऑनर के अनुसार टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, घरेलू सहित अन्य कीमती सामान भी जल गया।