Udaipur. किसान नौजवान समिति मेवाड़ के तत्वावधान में जय झामेश्वर क्लब, झामरकोटड़ा की मेजबानी में रावत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरूवार को झामरकोटड़ा एवं रामाखेड़ा के बीच विद्या भवन प्रांगण, झामरकोटड़ा में सुबह 11 बजे होगा।
किनौस क्लब के संस्थापक तेजराम रावत ने बताया कि 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के नवें दिन बुधवार को सेमीफाइनल क्रिकेट मैच में किनौस क्लब समेता ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 103 रन का लक्ष्य दिया। झामरकोटड़ा ने 15.1 ओवर में 104 रन निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई। उसी प्रकार दूसरा मैच चॉसदा बनाम रामाखेड़ा के बीच हुआ, जिसमें 75 रन का लक्ष्य रामाखेड़ा ने 11.3 ओवर में प्राप्त कर चार विकेट से जीत हासिल की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इन मैचों का आनन्द लिया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के लिए मेवाड़ चोखला की 26 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह प्रतियोगिता किनौस क्लब (किसान नौजवान समिति) एवं जय झामेश्वर क्लब, झामरकोटड़ा द्वारा प्रायोजित है।