लक्ष्मण उस्ताद स्मृति कुश्ती दंगल का आगाज
Udaipur. झीलों की नगरी में कुश्ती प्रेमियों के सहयोग से आयोजित लक्ष्मण उस्ताद स्मृति महान राजस्थान मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती दंगल का आगाज शुक्रवार शाम महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुआ। पहली बार हो रही महिला कुश्ती पहलवानों में उदयपुर की महिला पहलवान उदघाटन मैच में विजयी रही।
राजस्थान मध्यप्रदेश से करीब 30 से अधिक अखाड़े प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उदघाटन सभापति रजनी डांगी, राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष आर. के. धाबाई, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ, एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ध्वज लहराकर किया।
लक्ष्मण पहलवान स्मृति समिति के अध्यक्ष सुधीर बक्षी ने बताया कि उदघाटन मैच हनुमानगढ़ के सुखबीरसिंह एवं भीलवाड़ा के आदित्य गुर्जर के बीच हुआ जिसमें सुखबीर सिंह 8-0 से विजयी रहे। इसी प्रकार पहली बार हो रही महिला कुश्ती दंगल के तहत उदघाटन दंगल उदयपुर की चांदनी गौड़ एवं इंदौर की बेबीसिंह के बीच हुआ जिसमें चांदनी 8 पाइंट से कुश्ती जीत गई।
अखाडे़ के उस्ताद अर्जुन राजोरा ने बताया कि यहां अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर का अखाड़ा 12 गुना 12 मीटर का बनाया गया है। दूधिया रोशनी में हो रहे दंगल के तहत सुबह भी 8 से 12 बजे तक मैच होंगे।