पुलिस अधिकारियों ने किया पैदल मार्च
Udaipur. गत दिनों उदयपुर प्रवास पर आए एडीजी कपिल गर्ग के निर्देशों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमण मुक्त शहर की पहल के तहत शुक्रवार को धानमंडी में पुलिस अधिकारियों ने मय जाब्ता पैदल मार्च कर व्यापारियों को चेतावनी दी।
गत दिनों उदयपुर आए गर्ग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने आज मंडी में पदमार्च किया और अपना डंडा अपने अनुसार चलाया। दुकान के बाहर टंग रहे सामान को भी हटाने को पाबंद करते हुए चेतावनी दी कि अगर ये वापस टांगे गए तो इन्हें जब्ते कर लिया जाएगा। आज के इस पदमार्च की खासियत रही कि व्यागपारियों या पार्षदों का कोई नेता सामने नहीं आया। साथ चल रही यातायात पुलिस की जीप से यह भी घोषणा की गई कि इसे नगर परिषद का दस्ता नहीं समझें कि माल जब्त होने के बाद वापस मिल जाएगा।
मंडी में नारियल वालों की एक जगह व्यापारियों से बहस भी हो गई। व्यापारियों का आक्रोश इसलिए था कि इस तरह जबरदस्ती तो नहीं कर सकते। पन्द्राह दिन पहले कम से कम बताना तो चाहिए। किसी नेता या चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन आदि किसी के सामने नहीं आने से यह भी लग रहा है कि इस बार मंडी शायद वाकई अतिक्रमणमुक्त हो जाए। आश्चर्य इस बात पर भी जताया गया कि धानमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने के बावजूद थाने से एक भी पुलिसकर्मी को नहीं लिया गया बल्कि सारा जाब्ता अन्य थानों से बुलवाया गया।