भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने शुरू की सेवा
udaipur. राज्य की प्रमुख मल्टीस्टेट सोसायटी भविष्य क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी ने जमा पूंजी के व्यवसायिक क्षेत्र में निवेश पर टैक्स सेविंग योजना शुरू की है। योजना में ग्राहक निवेश कर टैक्स में छूट का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। निवेश की राशि पांच हजार रुपए से प्रारंभ है।
सोसायटी के चेयरमेन दामोदर नागदा ने बताया कि भविष्य को ऑपरेटिव की गजियाबाद में खुली 100 वीं शाखा के शुभारंभ तथा सोसायटी के चेयरमेन दामोदर नागदा के जन्मदिन के अवसर पर इस योजना को लागू किया गया है। इसके साथ सोसायटी ने भारत के चार राज्यों में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। कंपनी की वर्तमान में सौ ऑनलाइन कंप्यूट्रीकृत शाखाएं हैं। इसमें 2100 से अधिक कर्मचारी और सलाहकार कार्यरत हैं। सोसायटी शीघ्र ही दीर्घावधि निवेश प्लान शुरू करेगी। सोसायटी द्वारा संचालित भविष्य पेट्रो कार्ड योजना को हाल ही में बैंकोंक में अंतरराष्ट्रीय एशिया पेसिफिक अवार्ड से भी नवाजा गया है। भविष्य पेट्रो कार्ड एक लाभकारी योजना है, जिसमें कार्ड धारकों को एक निश्चित मात्रा का पेट्रोल को हर रोज निशुल्क दिया जाता है। सोसायटी का मुख्य लक्ष्य माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्र में प्रवेश करना है। यहां ग्राहकों के लिए जमाएं, सावधी जमाएं एवं लोन की व्यवस्था उपलब्ध है।