यूआईटी बोर्ड की बैठक
Udaipur. नगर विकास प्रन्यास में मंगलवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में उदयपुर शहर के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रन्यास के चेयरमैन रूपकुमार खुराना ने की।
सचिव आर. पी. शर्मा ने बताया कि लगातार हादसों के मद्देनजर प्रतापनगर चौराहे पर फ्लाईओवर के लिए डिजाइन एवं कंसलटेंट नियुक्त करने का निर्णय किया गया। उल्ले्खनीय है कि सोमवार को ही इस पर जिला कलक्टर विकास भाले ने प्राथमिकता से कार्रवाई कर एनओसी एनएचएआई के पास दिल्ली भिजवा दी। एनएचएआई अब इस एनओसी के बाद कार्रवाई कर सकेगी। अब एनओसी के बाद मंजूरी मिलने फ्लाईओवर की डीपीआर बनाने का रास्ता भी खुल जाएगा। इसके अतिरिक्त आयड़ नदी पर बनी पुलिया चौड़ी करने को लेकर सर्वे करवाने का निर्णय भी किया गया। यहां लगने वाले जाम से बचने के लिए यही कवायद की जा रही है। इसके अलावा पत्रकारों को भूखंड आवंटन पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि इस मामले में प्रन्यास ने अपने स्तर पर पत्र राज्य सरकार को भेज दिया है। बैठक में बोर्ड के अलावा यूआईटी के अधिकारी भी मौजूद थे।