एमपीयूएटी केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन
Udaipur. देश के नवनिर्माण में युवाओं की महती भूमिका है। देश व छात्र हित को ध्यान रखते हुए कठोर परिश्रम करें। आने वाला कल नहीं आज आपका है। ये विचार अतिथि के रूप में आए वक्ताओं ने व्यक्त किए। ये महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सीटीएई कॉलेज के हॉल में केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उद्घाटन संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, सांसद रघुवीर सिंह मीणा तथा कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल की उपस्थिति में किया गया। सांसद मीणा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के छात्रों को विभिन्न शैक्षेणेत्तरर गतिविधियों में देश व विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने एवं विशेष तौर पर रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने पर बधाई दी। मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार देश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन युवा नीति बना रही है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. गिल ने छात्र संघ चुनावों की सफलता का ध्येय छात्रों को देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के युवाओं को अपनी उर्जा के उपयोग से प्रदेश व देश को सही दशा व दिशा में बढ़ाने हेतु सकारत्मक रूप से परिश्रम करना होगा।
सीटीएई के अधिष्ठाता प्रो. एन एस राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि देश में हमारे महाविद्यालय का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा हैं एवं यहां का नियुक्ति प्रतिशत 90 से अधिक है, उन्होंने महाविद्यालय में 2 करोड़ रूपये की लागत से नवीन छात्र परिसर के निर्माण हेतु कुलपति का आभार भी व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि देवकीनन्दन गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय, छात्र कल्याण अधिकारी डा. विरेन्द्र नेपालिया आदि ने भी विचार व्यघक्तऋ किए। संचालक डॉ. दीपक शर्मा की टीम ने किया। धन्यवाद राघव शर्मा ने दिया।