उदयपुर. शिक्षा के क्षेत्र में आ रही नवीन क्रांति अब नये रूप में देखने को मिल रही है. उदयपुर में भी अब विद्यार्थी कम्पनी सेक्रेट्री के लिए udaipur में ही सेटेलाइट के जरिये पढ़ाई कर सकेंगे। यह सुनहरा मौका लेकर आए हैं संगीत केडिय़ा सेटेलाइट क्लासेज. दिल्ली की सुप्रसिद्ध एवं तकनीकी रूप से बेहतर कम्पनी सेक्रेट्री कोर्स प्रदाता संस्थान संगीत केडिय़ा सेटेलाइट क्लासेज के सुप्रसिद्ध फैकल्टी संगीत केडिय़ा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अब तक उच्च तकनीक एवं शिक्षा की कोचिंग के लिए विद्यार्थियों को महानगरों में जाना पड़ता था लेकिन छात्रों के लिए यह अवसर यहीं उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में इस प्रकार का यह पहला कोचिंग इंस्टीट्यूट है जो सेटेलाइट से सी. एस. कोर्स की कोचिंग कराएगा। इससे छात्रों को घर बैठे अपने शहर में ही श्रेष्ठ कोचिंग उपलब्ध हो सकेगी. संगीत केडिय़ा क्लासेज के फैकल्टी फ्रेंचाइजी मयंक गुप्ता ने बताया कि संगीत केडिय़ा की प्रसिद्ध किताबें विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा नोट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फैकल्टी केडिय़ा और विद्यार्थियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचारों/समस्याओं का सीधे आदान-प्रदान हो सकेगा और विद्यार्थी समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान प्राप्त कर सकेगा। इसके अलावा फी स्ट्रक्चर भी यहां का महानगरों के मुकाबले काफी कम रहेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को ही क्लासेज के उद्घाटन पर शाम को केडिय़ा ने स्वयं छात्रों के एक सेमिनार को संबोधित करेंगे। इसमें नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी. हर वर्ष जून तथा दिसम्बर में होने वाली सी. एस. की परीक्षाओं के लिए जून, 2012 के लिए रजिस्टे्रशन आरंभ हो चुके हैं। इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
d
hi,
i am glad to known that udaipur has higher education in these days.
Nikhil tamboli