11 को करेंगे सदबुद्धि यज्ञ
Udaipur. जयपुर में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने उदयपुर में शनिवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए शहर में वाहन रैली निकालकर विरोध जताया। उधर पुलिसकर्मियों को कोर्ट में नहीं घुसने दिया गया।
पुलिस जाब्ता कोर्ट परिसर के बाहर ही खड़ा रहा। उदयपुर बार एसोसिएशन के तत्वालधान में की जा रही हड़ताल के तहत शनिवार सुबह अधिवक्ता कोर्ट में एकत्र हुए और नारेबाजी की। ऐहतियातन पुलिस जाब्ता कोर्ट पहुंचने लगा। अधिवक्ताओं का एक दल मुख्य द्वार पर खड़ा हो गया और पुलिसकर्मियों को अंदर जाने से रोकने लगा। करीब एक घंटे बाद अधिवक्ताओं की टोली वाहन रैली के रूप में निकली जो हॉस्पिटल होते हुए चेटक सर्किल पहुंची। नारेबाजी के बाद हाथीपोल होते हुए देहलीगेट चौराहा पहुंची जहां आक्रोश जताया गया। वहां से टाउनहॉल स्थित शहीद स्मारक पहुंची। बार अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि सोमवार को सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।