उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन का शपथग्रहण समारोह
Udaipur. देश में 30 करोड़ की जनसंख्या वाले वैश्य समाज का देश की कुल जनसंख्या में 24 प्रतिशत योगदान है। देश में वैश्य समाज का सेवा में 80 प्रतिशत योगदान है। देश की आर्थिक उन्नति के संचालन में वैश्य समाज का महत्वमपूर्ण योगदान रहा है।
इसे बदले में समाज को हत्याएं, लूटपाट, अपहरण एव आयकर के छापों जैसी घटनाओं एंव वारदातों से दो-चार होना पड़ा है। बदली परिस्थितियों में अब देश में वैश्य समाज के प्रभुत्व को नकारना आसान नहीं होगा क्योंकि इसमें जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी व खण्डेलवाल सहित अनेक जातियां शामिल हैं।
ये तथ्य आज टाऊनहॉल में आयोजित उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन के शपथग्रहण समारोह में उभर कर सामने आये। राज्य में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि वर्तमान में देश जर्जरता की ओर अग्रसर है। ऐसे में राजनेता को अपशब्द कहे जाने लगे है। यदि अब भी हम अपने व्यापार में लगे रहे तो देश भ्रष्ट राजनेताओं क हाथों में चला जाएगा। देश की व्यवस्था को सुधारने के लिए वर्ष में 3-4 कार्यक्रम किये जाने चाहिए। वैश्य समाज को राजनेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी एक मंच पर इकठ्ठा करने का पर्यन्तय करना चाहिए।
कार्यक्रम में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि हमें अपनी गौत्र के साथ कोष्ठक में वैश्य भी लिखने की शुरूआत उदयपुर से करनी चाहिए। विभिन्न स्थानों पर जाकर वैश्य महासम्मेलन की चर्चा कर इसके दायरे को बढ़ाना चाहिए। वैश्य समाज में धनाढ्य के साथ-साथ गरीब वर्ग भी है। हमें वैश्य समाज में बच्चों की शिक्षा व विवाह के लिए सरकार के भरोसे नहीं रहे क्योंकि समाज ऐसे बच्चों व युवक-युवतियों की मदद करने में सक्षम है। वैश्य समाज के उत्थान के लिए उदयपुर में जो अलख जगाई गई है उसे और उर्जा प्रदान करने हेतु आगे बढ़ते रहना चाहिए।
इन्होंने ली शपथ : पदस्थापना अधिकारी रामदास अग्रवाल ने उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल नाहर, महामंत्री कृष्णमुरारी जिन्दल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी, अंकेक्षक वीरेन्द्रसिंह नाहर, संरक्षक गोपीलाल एरन, जानकीलाल मुन्दड़ा, किरणमल सावनसुखा, कान्तिलाल जैन, खुबीलाल तापडिय़ा, ओमप्रकाश अग्रवाल, गजेन्द्रकुमार सोमानी, मूलचन्द मोर, वीरेन्द्र बापना, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी के लिए रूप में पिंकी माण्डावत, सुमन सोनी, उषा गुप्ता व वीणा अग्रवाल, युवा प्रकोष्ष्ठ प्रभारी के रूप में पंकज तोषनीवाल, नवीन झालानी, कुलदीप सरूपरिया, पुलकित अग्रवाल सहित कुल 183 कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। अग्रवाल ने कहा कि देश ने महिलाओं का कभी अनादर नहीं किया। मेवाड़ ने तो देश को काफी कुछ दिया है।
विशिष्ट अतिथि वी. के. लाडिया ने कहा कि जहां महात्मा गांधी, लाला लाजपतराय, जमनालाल बजाज थे वहीं आज विक्रम साराभाई, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल, अनिल अग्रवाल की भी वैश्य में गिनती है। देश को चलाने में अथाह ज्ञान रखने वाले वैश्य समाज के लोकसभा व राज्यसभा में गिनती के सांसद हैं जो हमारे लिए अच्छा नहीं है। नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने कहा कि समाज ने आज शपथग्रहण के जरिये अपने संकल्प को दोहराया है। जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि वैश्य समाज देश को परिवर्तन एंव संगठन में शक्ति के लिए एक नई दिशा दे सकता है। हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना होगा।
अनिल नाहर ने कहा कि संगठन को मजबूत बनान के लिए, समाज का दायरा बढ़ाने हेतु हम सभी एक मंच पर एकत्रित हुए है। समाज के सभी सदस्यों से शपथ पत्र भरवाया जाएगा कि वे अपने यहां प्रत्येक स्नेहभोज व मांगलिक कार्यों में 21 से अधिक व्यंजन नहीं बनाएंगे।
कटारिया का सार्वजनिक अभिनंनदन – प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया का आज वैश्य समाज की ओर नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसके फलस्वरूप उनका उपरना ओढ़ाकर, माल्यर्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी शांतिलाल वेलावत व हीरालाल मालवीय का भी सम्मान किया गया। प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक के. के. गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर घनश्याम बंसल व रमेश मोदी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। संचालन हंसा हिंगड़ व अनुपमा ने किया।