राजकीय चिकित्सालय, सीएचसी एवं पीएचसी उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) नियुक्त
Udaipur. आयोजना विभाग द्वारा राजपत्र में अधिसूचना जारी कर उदयपुर जिले के शहरी क्षेत्र के 6 चिकित्सालय एवं ग्रामीण क्षेत्र के 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 69 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप रजिस्ट्रार (जन्म -मृत्यु) नियुक्त कर दिया है।
जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि उप रजिस्ट्रार केन्द्रों (राजकीय चिकित्सालय) में जन्म-मृत्यु) की प्रत्येक घटना के पश्चात रजिस्ट्रीकरण कर चिकित्साधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रार्थी को जन्म या मृत्यु का प्रमाण पत्र डिस्जार्च के समय जारी करेंगे। इस संबध में अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं जिला कलक्टर द्वारा एक अप्रेल 2013 से कार्य प्रारम्भ करने हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इससे आम जनता को जन्म अथवा मृत्यु का प्रमाण पत्र चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने के पूर्व प्राप्त हो सकेगा।