Udaipur. सिंधी समुदाय ने चेटीचंड त्योहार धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर भगवान झूलेलाल की विशेष पूजा अर्चना हुई। सुबह से भजन कीर्तन व धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। शोभायात्रा निकाली गई।
सुबह सनातन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से निकलती हुई शाम को कमलावाड़ी स्थित सिंधी धर्मशाला पहुंची। झूलेलाल सेवा समिति द्वारा आयोजित महोत्सव में सुबह झूलेलाल भवन शक्तिनगर में बहराणा साहब की पूजा की गई। फिर बैंड बाजों के साथ बहराणा साहब को सिर पर रखकर सनातन मंदिर ले जाया गया। यहां मंदिर में 65 वर्षों से जल रही अखंड ज्योपत से बहराणा साहब की ज्योत जलाकर शोभायात्रा की शुरुआत हुई। मंदिर से सुबह 11.30 बजे शुरू हुई शोभायात्रा शास्त्री सर्किल, देहलीगेट, सूरजपोल पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए। शोभायात्रा में महादेव-पार्वती का वेश धारण किए सिंधी भाषा के गीतों पर नृत्य भी कर रहे थे। जल व अल्पाहार का इंतजाम भी किया गया। इस अवसर पर सिंधी समुदाय के लोगों ने व्य्वसाय बंद रखे। फल-सब्जी मंडी भी बंद रही।
सैनिकों की वेशभूषा धारण किए मेवाड़ सिंधु ब्रिगेड के युवाओं ने शहीदों की याद दिलाई। एक ओर जहां देशभक्ति गीत बज रहे थे वहीं सिंधी भाषा के गीत भी बज रहे थे। ‘सिंधी युवाज’ की नगाड़ा आरती भी आकर्षण का केन्द्र रही। उपनगरों में भी सिंधी समितियों ने विविध आयोजन किए।