फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लाइक करने का मामला
Udaipur. सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लाइक और शेयर करना इतना महंगा पड़ गया कि न सिर्फ लाइक करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट की गई बल्कि उसके रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी की गई। समुदाय विशेष के लोगों ने जबरन बाजार बंद कराए। कर्फ्यू की अफवाह भी फैली लेकिन पुलिस ने हालात पर काबू लिया। पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर दी।
जानकारी के अनुसार बाहर के किसी व्यक्ति ने समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर दी थी जिसे उदयपुर के युवक ने लाइक कर शेयर कर लिया। 11 अप्रेल को लाइक की गई टिप्पाणी का मुस्लिम महासभा को आज पता चला तो जिलाध्यक्ष अख्तर सिद्दीकी के नेतृत्वथ में कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। वहां रास्ता जाम कर दिया। एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद एडीएम सिटी मो. यासीन पठान मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया। बताया गया कि एक घंटे का समय दिया गया जिसमें लाइक करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
एकबारगी युवक वहां से रवाना हो गए लेकिन समुदाय विशेष के कुछ युवक मल्लातलाई स्थित विनायक रेस्टोरेंट पहुंच गए और अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। इनका आरोप था कि टिप्पणी को लाइक व शेयर करने वाला रेस्टोररेंट का ही मालिक है। युवक ने विरोध भी किया लेकिन संख्या में काफी ज्यादा युवकों के होने के कारण वह अकेला इनका सामना नहीं कर पाया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई। कुछ युवकों ने अंदर घुसकर युवक की मां के साथ भी मारपीट की। फिर ये युवक यहां से फरार हो गए।
इस बीच काफी होहल्ला हुआ। कुछ युवक तलवारें लेकर भी मोहल्लें में आ गए और हवा में लहराई। बाद में पुलिस के पहुंचने पर सभी फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अनाउंस करवाकर घर में रहने और किसी को भी बिना काम बाहर नहीं आने की सलाह दी। संदिग्धों को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में लिया। दुकानदार के साथ अकारण मारपीट व तोड़फोड़ से आक्रोशित साथी दुकानदारों के विरोध पर अम्बानमाता थानाधिकारी रडमलसिंह, सुखेर थानाधिकारी रामसुमेर, भूपालपुरा के सतीश मीणा, सूरजपोल के सौभाग्यसिंह मय जाब्ता पहुंचे। एएसपी तेजराजसिंह, सुधीर जोशी, डिप्टी अनंत कुमार व बाद में गंभीरता को देखते हुए एसपी हरिप्रसाद शर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने कार्यवाही कर 20-25 युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।