सिटी लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक
Udaipur. उदयपुर शहर में सीवरेज एवं विभिन्न स्रोतों से होने वाले झील प्रदूषण को रोकने के लिये जिम्मेदार विभाग कारगर कदम उठाए। सिटी लेवल मॉनिटरिंग की हुई बैठक में सभी ने सीवरेज के हल की जरूरत बताई।
संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने शहर के सौन्दर्यीकरण में सीवरेज को सबसे बडी़ बाधा बताते हुए इसके ठोस निराकरण की आवश्याकता जताई। महापौर रजनी डांगी ने भी सीवरेज के हल की जरूरत बतायी। नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूप कुमार खुराना ने कहा कि सीवरेज कार्य की देखभाल एवं आगामी चरण नगर परिषद् के मार्फत ही किये जाने का सुझाव दिया जिससे इस समस्या का व्यावहारिक हल निकल सके। नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा ने राज्य के अन्य शहरों की भांति सीवरेज संधारण कार्य जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिन्युअल मिशन के तहत कराये जाने का सुझाव दिया।
झीलों में नाव संचालन हेतु जेटी के मुद्दे पर जानकारी देते हुए प्रन्यास सचिव ने बताया कि फतहसागर में एक जेटी लगा दी गई है व पिछोला में जेटी लगाने का कार्य प्रगति पर है। नेहरू पार्क में दीवार ऊंची करने व अन्य कार्यों का दायित्व भी नगर निगम को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही पिछोला परिधि में सम्पर्र्प* स$डकों को जोड़ने बाबत कार्यवाही अगले एक माह की अवधि में जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में करने के निर्देश नगर विकास प्रन्यास को दिये गए। बैठक में 63 करोड़ लागत के एनएलसीपी के बी. एल. कोठारी ने बताया कि सीवरेज कार्य के लिए 15 करोड़ हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मिलने बाद 8 करोड़ की और आवश्यकता रहेगी। पिछोला झील के लिए फ्लोटिंग फाउण्टेन स्थापना कार्य में संबंधित फर्म द्वारा धीमी गति एवं बार-बार नोटिस के बावजूद पालन न होने पर कार्य निरस्त करने की व्यवस्था समिति ने दी।
झीलों की सफाई के लिए डिविडिंग मशीन क्रय के मामले में बताया गया कि रखरखाव की शर्तों एवं खरीद की निविदा गत 6 मार्च को खोली गई लेकिन किसी भी फर्म के तकनीकी कारणों से उपयुक्त होने पर पुन: निविदाएॅ मांगी गई है जो 25 अप्रैल को खोली जाएगी। संभागीय आयुक्त ने विशेषज्ञ कमेटी के मापदण्डों पर ही मशीन क्रय करने के निर्देश दिये। फतहसागर पर अंतरराष्ट्र्रीय स्तर की पब्लिक एक्वेरियम गैलरी की स्थापना के लिए संभागीय आयुक्त ने कमेटी को प्रभावी प्रयास करने को कहा। समिति ने रानी रोड़ पर वृक्षारोपण के लिए उचित स्थल का चयन करने के लिए वन विभाग को जिम्मा सौंपा। इसी प्रकार शहर एवं झीलों के किनारे लगे साइनेज पर अवैध रूप से लगे विज्ञापनों को तत्काल हटाने को नगर परिषद् को कहा गया। साथ ही जो कार्य नगर परिषद् कार्यकारी एजेन्सी के रूप में करना चाहे उसके लिए समिति द्वारा एनएलसीपी से राशि हस्तांतरित करने का निर्णय किया गया।
बैठक में अति. कलक्टर बी. आर. भाटी (प्रशासन) मोहम्मद यासीन पठान (शहर) प्रन्यास के भूमि अवाप्ति अधिकारी जगमोहन सिंह, विशेषाधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत, अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया, उपखण्ड अधिकारी (गिर्वा) पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, उप वन संरक्षक आईपीएस मथारू, हरिणी वी., प्रशिक्षु (आईएएस) एच. गुइटे, अधीक्षण अभियंता (विद्युत) के एस सिसोदिया, अधिशासी अभियंता (निर्माण) अशोक शर्मा, सदस्य वी.एस. दुर्वे सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।