Udaipur. श्रद्धा विश्वास, दृढ़ निश्चलय और काम करने की धुन सवार हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। ऐसा ही कुछ देखने को मिला शुक्रवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संगठक एलएमटीटी कॉलेज में जब सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बावड़ी को दो घंटे में साफ कर दिया।
बेदला स्थित ऐतिहासिक कुंडेश्वोर महादेव बावड़ी तथा साकरोदा गांव स्थित बावड़ी को छात्र-छात्राओं ने महज 2 घंटे में साफ सफाई कर चमका दिया। विद्यापीठ के समाजसेवा शिविर के अन्तर्गत साकरोदा में प्रभारी डॉ. कैलाश चौधरी तथा पुनीत पण्ड्या के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने बावड़ी सफाई करने से पूर्व ग्रामीणजनों को जल संरक्षक तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा उपयोगिता की जानकारी दी।
बेदला स्थित ऐतिहासिक बावड़ी की सफाई के दौरान उपसरपंच विनोद बावला, व्यवस्थापक धर्मेन्द्र राजोरा, प्रभारी सरिता मेनारिया, दिपेश भट्ट, ए. आर. जीवन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ छात्र छात्राओं ने सार्वजनिक स्थानों पर आदर्श वाक्य भी लिखे।