हिन्दुस्तान जिंक की मेजबानी में खनिज विशेषज्ञों का महाकुम्भ
उदयपुर. १२वां अन्तर्राष्ट्र्रीय खनिज प्रसंस्करण प्रौद्योगिक सम्मेलन (एमपीटी-२०११) वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक एवं भारतीय खनिज अभियांत्रिकी संस्थान (आईआईएमई) के संयुक्त तत्वावधान में २० से २२ अक्टूबर तक होटल इन्दर रेजीडेन्सी उदयपुर में होगा.
तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के के ५०० से अधिक खनिज विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. ये अलौह धातुओं एवं औद्योगिक खनिजों की हाल में हुए तकनीकी विकास पर मंथन करेंगे. सम्मेलन में खनिज विशेषज्ञों द्वारा व्यापक रूप से बेनिफिशियन, कैरेक्टराइजेशन, कम्यूनिकेशन एवं क्लासिफिकेशन, मटेरियल हैंडलिंग तथा परिवहन, खनिज दोहन के आधारभूत विषय, खनिज प्रसंस्करण में रसायनशास्त्र की सतह, डीवाटरिंग—सेटलिंग, फिल्ट्रेशन, ड्राइंग, खनिज प्रसंस्करण के दौरान रासायनिक अध्यापन में नवाचार, संयंत्र डिजाइन और तकनीक-आर्थिक व्यवहारिकता का विकास, न्यू प्रोसेस वैरिएबल मेजरमेंट सिस्टम का विकास, प्लांट प्रेक्टिसेस/परफॅार्मेंस और एनर्जी ऑडिट, प्रोसेस मॉडलिंग और सिम्यूलेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं प्रोसेस कंट्रोल ऑप्टिमाइजेशन, पर्यावरणीय मुद्दे, खनिज प्रसंस्करण में पर्यावरण प्रबन्धन, जल और ऊर्जा संरक्षण, कचरा निस्तारण एवं रिसाइक्लिंग, बाइप्रोडक्ट रिकवरी एण्ड हानिकारक वेस्ट मेनेजमेन्ट तथा केस स्टेडीज पर गहन मंथन किया जाएगा।
ये आयेंगे अतिथि
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में खनिज विशेषज्ञ प्रो. के. ए. नटराजन, सीनियर साइन्टिस्ट (एन.ए.एस.आई.), प्रो. बी. के. मिश्रा, युनिवर्सिटी ऑफ ऊताह, प्रो. सिरिल ओ कॉनर, साउथ अफ्रीका से प्रो. आर. वेणुगोपाल, इण्डियन स्कूल ऑफ माईन्स, धनबाद, प्रो. जॉन हरबस्ट, प्रो. टी.सी. राव, आयरन ओर प्रोसेसिंग एक्सपर्ट्स, प्रो. गुवेन ऑनल, इस्तानबुल टेक्निकल युनिवर्सिटी, तुर्की, प्रो. के. हनुमान्था राव, लुलिया युनिवर्सिटी ऑफ टेकनोलॉजी, स्वीडन, प्रो. राल्फ डी. हॉलमेस, आस्ट्रेलिया खनिज विषय पर शोध पत्रवाचन करेंगे.
वर्ष २००० से प्रतिवर्ष भारतीय खनिज अभियांत्रिकी संस्थान (आई.आई.एम.ई.) भारतीय खनिज उद्योगों के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर अन्तर्राष्ट्र्रीय खनिज प्रसंस्करण सम्मेलन (एमपीटी) का आयोजन करता रहा है। गत वर्ष यह सम्मेलन जमशेदपुर में हुआ था.