Udaipur. विप्र फाउंडेशन के 9 जून को प्रस्तावित महाकुंभ की बजाय 16-17 जून को जिला सम्मेuलन होंगे। पहले दिन उदयपुर शहर एवं अगले दिन उदयपुर देहात का जिला सम्मेंलन होगा।
यह निर्णय भगवान परशुराम सर्व ब्रह्मसमाज समिति की बैठक में किया गया। अध्यक्षता समिति अध्यडक्ष धर्मनारायण जोशी ने की। समिति के महासचिव के. के. शर्मा ने बताया कि 9 जून को फाउण्डेशन के तत्वावधान में उदयपुर में होने वाले संभागीय विप्र महाकुम्भ के स्थान पर अब 16 जून को udaipur शहर व देहात जिले का सम्मेलन होगा। अन्य जिलों के सम्मेलन की तिथियां बाद में घोषित की जाएगी।
शर्मा ने बताया कि बैठक में 16 जून को युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने, दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक सौ बालक-बालिकाओं को पांच हजार रुपए छात्रवृत्ति देने व पांच सौ परिवारों को 50 हजार का मेडिक्लेबम कार्ड वितरित करने का निर्णय भी किया गया। बैठक में वी. एन. जोशी, सुरेन्द्र द्विवेदी, नटवर लाल शर्मा, भंवर लाल मेनारिया, हिम्मतलाल नागदा, चन्द्रशेखर परसाई, भगवतीलाल चौबीसा, महिला शाखा की सुनीता शर्मा, चन्द्रकांता मेनारिया ने विचार व्यक्त किये। संयोजन मगन जोशी ने किया।