Udaipur. गत दिनों नाई थाना क्षेत्र में हुए हादसे के बाद पुलिस चेती है। आज पुलिस ने अलग अलग जगह छापामारी कर कारखानों में कारों की मरम्मत के नाम पर गैस रिफिल करते पकड़ा।
डिप्टी अनंत कुमार ने बताया कि सेवाश्रम चौराहे पर गली में कारों में गैस सिलेंडर से गैस भरने की सूचना मिली। बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और गैस भरने की बात तय हो गई तब उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भूपालपुरा थानाधिकारी सतीश मीणा व टीम ने जांच की। कारखाने में 39 गैस सिलेंडर मिले। मौके पर ही वह कारों में गैस रिफिल करता पकड़ा गया। कारखाने के मैकेनिक घरेलू गैस सिलेंडरों से कारों में पम्पह से गैस भर रहे थे। पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया और मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से गैस सिलेंडर, रिफिलिंग करने का सामान बरामद किया गया। मौके से तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। इसी तरह प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीतसिंह के नेतृत्वग में ठोकर स्थित एक कारखाने पर भी बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। वहां से भी गैस रिफिल करने का सामान बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। उल्लेाखनीय है कि गत दिनों नाई थाना क्षेत्र में एक मकान में विस्फोतट होने से एक युवक जल गया था। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसके बाद ये कार्रवाई की।