उदयपुर. दीपावली मेले के छठे दिन मिराज ग्रुप द्वारा प्रायोजित नाईट में पॉप सिंगर शिबानी कश्यप ने शहरवासियों को जमकर ठुमके लगवाए.
अतिथियों के रूप में udaipur विधायक गुलाबचंद कटारिया, मिराज ग्रुप के दीपक परिहार, लक्ष्मण दीवान, बीएन संस्थान विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष यशवंतसिंह शक्तावत, मुकेश राठी शामिल थे.
सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत में सबसे पहले शिबानी कश्यप ने मंच पर आते ही उदयपुर शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म वैसा भी होता है का अपना गाया गाना सजना आ भी जा… सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमा दिया. उन्होंने हो गई है मोहब्बत तुम से…, फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का गाना दम मारो दम मिट जाए गम… व ‘पिया तू अब तो आजा सोलह सावन बहके आके बुझा जा…, लैला मैं लैला कैसी मैं लैला हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला…, सुनाया तो दर्शक उनके सुर में सुर मिलाकर गाने लग गए। शिबानी के हर गाने पर उनके साथ आए दल ने भी डांस कर दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ा. शिबानी ने फिल्म डान का ये मेरा दिल प्यार का दिवाना…, आज की रात खोना है क्या पाना है क्या…, रात बाकी बात बाकी होना है क्या…, होगा तुमसे प्यार होगा… जैसी शानदार प्रस्तुति दी। थ्री ईडियट का जूबी जूबी परमपा… पर तो सभी झुम उठे।
उन्होंने कुछ सुफी गाने गाए जिनमें उन्होंने नुसरत फतह अली खान का गाना आफरीन आफरीन…, पिया रे पिया रे तारे बिन लागे नाही मारा जिया रे… रूदाली फिल्म का यारा सिली सिली, जैसे गाने को गाकर संगीत प्रेमियों को देर तक बांधे रखा। होगा तुमसे प्यारा कौन हे कांची…, कम्बख्त इश्क है जो… के बाद जब उन्होंने जिंदा हु मैं… गाना सुनाया तो हर कोई झूम उठा. मुन्नी बदनाम हुई, माई नेम इज शीला, रब ने बना दी जोडी फिल्म का डांस पे चांस मार ले…, जैसे कई बालीवुड फिल्मों के गानें गाकर युवा-युवतियां को थिरकने पर मजबूर कर दिया। देर तक चले इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी कई एलबमों व बालीवुड फिल्मों में गाए गानों को सुनाया। मस्ती में झूलते लोगों को जब स्लम डॉग मिलेनियर का जय हो…, दमादम मस्त कलंदर… गाया तो सभी ने गीत और संगीत का भरपूर लुत्फ उठाया।
रविवार का कार्यक्रम :- मेला संयोजक व सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष धनपाल स्वामी ने बताया कि रविवार रात सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायिका जसपींदर नरूला की पंजाबी नाईट होगी. दीपावली की संध्या पर 26 अक्टूबर को आतिशबाजी व सम्मान समारोह होगा.
udaipurnews
udaipur news