अविभाजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 का अंतिम पुरस्कार वितरण समारोह
Udaipur. रोटरी क्लब की मेजबानी में गीतांजलि मेडीकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में अविभाजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 का अंतिम पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। समारोह में डिस्ट्रिक्ट के राजस्थान, मध्यप्रदेश एंव गुजरात के 170 से अधिक क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि गीतांजलि मेडिकल कॉजेल के चेयरमेन जे. पी. अग्रवाल व विशिष्टत अतिथि अंकित अग्रवाल थे।
इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट के पुरस्कार वितरण समारोह में रोटरी क्लब उदयपुर ने डंका बजा। क्लब ने सत्र 2012-13 में किये गये सेवा कार्यों की बदौलत क्लब को प्रान्त 3050 में लगातार 18 वीं बेस्ट क्लब का अवार्ड मिला। इसके साथ ही इस वर्ष के लिए कुल 27 अवार्ड प्राप्त हुए। समारोह में प्रांतपाल आशीष देसाई एंव उनकी टीम ने प्रांत के विभिन्न क्लबों को वर्ष 2012-13 में किए विभिन्न सेवा कार्यों के फलस्वरूप पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जे. पी. अग्रवाल ने कहा कि नए सत्र में गीतांजलि मेडीकल कॉलेज रोटरी क्लब के साथ हेल्थ केयर, शिक्षा व साक्षरता पर कार्य करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र में पानी को लेकर पनप रही बीमारियों के सन्दर्भ में गीतांजलि रोटरी क्लब उदयपुर के साथ रिसर्च करने को भी तैयार है ताकि पता लगाया जा सके कि इन बीमारियों की मुख्य वजह क्या है।
मुख्य अतिथि जे. पी. अग्रवाल, प्रान्तपाल आशीष देसाई, पूर्व प्रान्तपाल डॅा. अशोक गुप्ता, पूर्व प्रान्तपाल व मीट चेयरमैन डॉ. निर्मल सिंघवी, जोयताभाई पटेल प्रान्तपाल निर्वाचित अनिल अग्रवाल ने विभिन्न क्लबों को पुरूस्कार प्रदान किए। इससे पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाई ने वर्ष डिस्ट्रिक्ट 3050 द्वारा किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अवार्ड प्राप्त करने का नहीं वरन् वरन विभिन्न क्लबों द्वारा किये गए सेवा कार्यो पहचान दिलाने का है। कार्यक्रम में दो नये क्लबों को चार्टर प्रदान किए गए।
रोटरी क्लब उदयपुर ने बेस्ट क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट, बेस्ट वोकेशनल सर्विस, एच. एम. मुंशी डिस्ट्रिक्ट, बेस्ट कम्यूनिटी सर्विस अवार्ड, हाईएस्ट आईकेर ऑपरेशन, बेस्ट एनवायरमेंटल एक्टिविटी, बेस्ट फेमेली वेलफेयर अवार्ड, आऊटस्टेडिंग सहायक प्रान्तपाल अवार्ड रमेश चौधरी, आऊट स्टेण्डिंग पूर्वाध्यक्ष एच. वी. पालीवाल, आऊट स्टेण्डिंग न्यू मेम्बर जतिन नागौरी, आऊट स्टेण्डिंग हॉस्पीटेलिटी अवार्ड,बेस्ट बुलेटिन,बेस्ट अटेंडेन्स,,बेस्ट इन्टरनल एक्सटेंन्शन, बेस्ट आरसीसी, बेस्ट इन्टरेक्ट क्लब आलोक, आऊट स्टेण्डिंग टीआरएफ एक्टिविटी, आऊट स्टेण्डिंग पब्लिक रिलेशन प्रोजेक्ट, डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेन्स इवेन्ट, आऊट स्टेण्डिंग प्रोजेक्ट विवद अदर आर्गेनाईजेशन, बेस्ट प्रोजेक्ट फॉर हेण्डीकेप्ड, बेस्ट क्लब अकाउन्टिंग सिस्टम, आऊट स्टेण्डिंग बेस्ट ऑफिसर डी. पी. धाकड़, आऊट स्टेण्डिंग रोटेरियन बी. एल. मेहता, आऊट स्टेण्डिंग सेक्रेट्री ओ. पी. सहलोत, आऊट स्टेण्डिंग बेस्ट प्रेसीडेन्ट सुशील बांठिया को अवार्ड प्रदान किए गए। संचालन निवर्तमान प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने किया। क्लब की ओर से प्रान्तपाल आशीष देसाई व बीना देसाई को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुंबई के प्रिन्स ग्रुप ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर भरपूर तालियां बटोरी।