मेडिकल कॉलेज में प्रवचन आज
Udaipur. आलसी व्यक्ति कभी मंजिल को नहीं पा सकता। यदि आपको आगे बढऩा है तो कुछ करना ही पड़ेगा। कार्यशील व्यक्ति सदा सुखी रहता है। मेहनत से ही सफलता सम्भव है। ये विचार आचार्य सुकुमालनन्दी महाराज ने सेक्टर 14 स्थित निर्माणाधीन सुकुमालनन्दी छात्रावास का अवलोकन के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि चाहे विद्यार्थी हो, चाहे व्यापारी हो, जो मेहनत करेगा वही सुख- शांति प्राप्त कर सकेगा। खाली दीमाग शैतान का होता है। पुरूषार्थ व मेहनत द्वारा ही होता है। इस दौरान सुन्दरलाल डागरिया ने बताया कि एक वर्ष में छात्रावास का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसमें गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को आवास सम्बन्धी सम्पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
इससे पूर्व सुबह आचार्य हुमड़ भवन से विहार कर सेक्टर- 11 पहुंचे, जहां आदिनाथ भवन के बाहर आचार्य कनकनन्दीजी से वात्सल्य मिलन हुआ। आचार्य श्रावकों के साथ सेक्टर 14 स्थित अभिषेक कॉम्पलेक्स पहुंचे, जहां भूपेन्द्र चौधरी परिवार ने पाद प्रक्षालन व पुष्प वृष्टि कर आचार्यश्री संघ का भव्य स्वागत किया। इसके बाद आचार्यश्री ने सेक्टर- 14 स्थित निर्माणाधीन सुकुमालनंदी छात्रावास का अवलोकन किया। दिन में धार्मिक अनुष्ठान एवं रात्रि में भक्ति संध्या हुई। अभिषेक चौधरी एवं प्रमोद चौधरी ने बताया कि शनिवार को आचार्यश्री सेक्टर 14 से विहार कर महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचेंगे, जहां मेडिकल कॉलेज परिसर में सभी डॉक्टर एवं विद्यार्थियों के समक्ष प्रवचन देंगे।